न्यूज़ 360

SHAH का संबोधन नमाज के लिए छुट्टी कर NH बंद, हरदा पर हमला : 22 बैटल के लिए चुनावी शंखनाद कर गए अमित शाह, हरीश रावत को बहस की खुली चुनौती,अपना स्टिंग देखकर डेनिस शराब घोटाले पर जवाब लेते आएं

Share now

घसियारी योजना लांच, 670 बहुउद्देशीय सहकारी समितियों के कंप्यूटराइजेशन का उद्धाटन

देहरादून: 22 बैटल को लेकर केन्द्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने किया चुनावी शंखनाद। बन्नू स्कूल मैदान में बड़ी रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने एक बार फिर युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत की जमकर तारीफ की। शाह ने धामी सरकार की मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना की शुभारंभ किया। साथ ही गृह व सहकारिता मंत्री शाह ने उत्तराखंड की 670 बहुउद्देशीय सहकारी समितियों के कंप्यूटराइजेशन का उद्घाटन भी किया।


शाह ने अपने दौरे से पहाड़ पॉलिटिक्स का पारा हाई कर दिया है और सीधे सीधे पूर्व सीएम और कांग्रेस कैंपेन चीफ हरीश रावत पर तीखा हमला बोला है। शाह ने स्टिंग से लेकर डेनिस शराब, परिवारवाद और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर हल्लाबोल किया। शाह ने हरदा सरकार में नमाज के लिए छुट्टी देने की कोशिश और शुक्रवार को हाईवे बंद कराकर नमाज पढ़ने जैसे आरोपों के जरिए हमला बोला है।

Amit Shah के संबोधन की खास बातें

  • रावत साहब आपको जान गई है जनता, डेनिस शराब घोटाले पर जवाब दे दीजिये
  • कांग्रेस भ्रष्टाचार, घपले-घोटालों का पर्याय बन चुकी है। सुशासन सिर्फ मोदी के नेतृत्व में भाजपा दे सकती है।
  • रावत साहब चैलेंज देकर जाता हूँ। सीएम रहते क्या किया युवा मोर्चा के अध्यक्ष से कर ले चर्चा, हो जाए दो-दो हाथ।
  • कांग्रेस लोक कल्याण का कार्य नहीं कर सकती है।
  • शुक्रवार को नेशनल हाईवे बंद कर नमाज पढ़ने की छूट दे देते हैं। शुक्रवार को नमाज पढ़ने की छूट देने की कोशिश की गई। रावत साहब हमारे पुष्कर सिंह से सवाल करने से पहले अपना स्टिंग देखकर आइए।
  • कोरोना से बचाने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया। शत-प्रतिशत टीकाकरण, ऑक्सिजन प्लांट लगाए, नए अस्पताल-बेड लगाए।
  • आपदा में एक भी यात्री की जान नहीं गई। सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में जागरुक सरकार।
  • गंगाजल वितरण होगा कॉ-ऑपरेटिव सिस्टम से, घर बैठे मिलेगा गंगाजल।
  • केदारनाथ धाम आपदा में क्षत-विक्षिप्त हो गया था। पीएम मोदी ने पुनर्निर्माण कार्य शुरू कराए अब संपन्न होने जा रहे।
  • ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेललाइन सहित 85 हजार करोड़ रु के निवेश प्रोजेक्ट केन्द्र करा रहा।
  • हमने पांच साल का हिसाब दिया, कांग्रेस मनमोहन सरकार के दस सालों में उत्तराखंड में क्या किया उसका हिसाब दे दें।
  • कांग्रेस ने गड्ढा बहुत बड़ा किया था जिसे भरने में पांच साल काृी नहीं, एक मौका और दो हमें, मोदी-धामी हर घर तक ख़ुशहाली लेकर आएंगे।
  • आने वाले दिनों में जनता कोई ग़लत फैसला न करे
  • रॉंग नंबर डायल न कर देना वरना फिर भ्रष्टाचारी आ जाएंगे।
YouTube player
Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!