
देहरादून। Uttarakhand Election 2022 देवभूमि दंगल में दम दिखाने उतरी आम आदमी पार्टी के चुनाव अभियान में नई जान फूँकने के लिए दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल देहरादून पहुंच गए हैं। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्र केजरीवाल परेड मैदान में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे और नव परिवर्तन अभियान का आगाज भी करेंगे।
केजरीवाल से पहले परेड मैदान में चार दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और फिर 16 दिसंबर को कांग्रेस नेता राहुल गांधी यहाँ बड़ी रैली कर चुके हैं। अब आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल की बड़ी रैली के जरिए अपने पक्ष में चुनावी माहौल बनाने की कोशिश करना चाहती है। कार्यक्रम के अनुसार करीब 2 बजे दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल रैली को संबोधित करेंगे। इस मौके पर केजरीवाल पूर्व सैनिकों और सैन्य परिवारों को सम्मानित भी करेंगे। आप नेताओं की मानें तो परेड मैदान से अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड की जनता के लिए पांचवीं चुनावी गारंटी का ऐलान भी करेंगे।
दरअसल अरविंद केजरीवाल का यह छठा उत्तराखंड दौरा है और इस दौरान वे पांचवी चुनावी गारंटी के रूप में बड़ी घोषणा करेंगे। इससे पहले केजरीवाल उत्तराखंड की जनता को 300 यूनिट/मासिक मुफ्त बिजली, बुज़ुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा, महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए और बेरोजगार युवाओं को छह महीने में एक लाख सरकारी रोजगार व जब तक रोजगार नहीं मिलेगा पांच हजार रुपए बेरोज़गारी भत्ता देने की गारंटी दे चुके हैं। AAP ने दावा किया है कि अब तक केजरीवाल द्वारा दी गई गारंटी को लेकर 27 लाख लोग अपना पंजीकरण करा चुके हैं।