न्यूज़ 360

VIDEO पुतला दहन: तीन सूत्रीय माँगों को लेकर बेरोजगार युवाओं ने गांधी पार्क के सामने UKSSSC और NSEIT का फूँका पुतला, एस राजू और संतोष बडोनी को हटाया जाएँ

Share now

देहरादून: गुरुवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उत्तराखंड बेरोजगार संघ के नेतृत्व में तीन सूत्रीय मांगों को लेकर दर्जनों बेरोजगारों ने गांधी पार्क में एकत्रित होकर दागी एजेंसी NSEIT व UKSSSC के विरोध में चौराहे पर पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज कराया।

YouTube player


वहीं पुतला दहन कार्यक्रम में दर्जनों बेरोजगार हरिद्वार जिले से भी पहुंचे थे। बेरोजगार युवाओं को समर्थन देने जनवादी नौजवान सभा ( DYFI ) से सत्यम कुमार, नितिन मलेठा एवं जितेंद्र गुप्ता भी पहुंचे। वहीं जनगीतों के नायक सतीश धौलाखंडी ने जन गीत गाकर युवाओं के संघर्ष को अपना पुरज़ोर समर्थन दिया। जबकि हल्द्वानी में भी बड़ी तादाद में बेरोजगार युवाओं ने सड़कों पर उतरकर विरोध दर्ज कराया। वहीं, ऊधमसिंहनगर में भी स्थानीय विधायक को युवाओं ने ज्ञापन दिया। नैनीताल में भी स्थानीय विधायक को ज्ञापन दिया गया और उत्तरकाशी में जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया गया। बेरोजगारों की मुख्य मांगें निम्नलिखित है:-

YouTube player

  1. सहायक लेखाकार परीक्षा में गूगल ट्रांसलेट से हिन्दी माध्यम के छात्रों को प्रश्नों को समझने में काफी समस्याएं आई जिससे हिन्दी माध्यम के छात्र पेपर को हल नहीं कर पाए। जो कि सीधे सीधे हिंदी माध्यम के छात्रों के समानता के अधिकार का हनन है। बेरोजगार युवाओं की मांग है कि इस परीक्षा को रद्द कर पुनर्परीक्षा आयोजित की जाएं।

2. आयोग के अध्यक्ष एस राजू एवं सचिव संतोष बड़ोनी के कार्यकाल के दौरान कई परीक्षाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी या यूं कहें कि बहुत सी परीक्षाओं पर उंगलियां उठी हैं। इन दोनों पदाधिकारियों को त्वरित कार्यवाही कर आयोग से हटाया जाए।

3. उत्तराखंड में वर्तमान में दागी एजेंसी NSEIT से ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं जो कि लाखों बेरोजगारों के साथ छलावा है। बेरोजगारों की मांग है की उत्तराखंड में सभी परीक्षाएं ऑफलाइन माध्यम से एक ही दिन में संपन्न करवाई जाएं।

वहीं बेरोजगार युवाओं ने निर्णय लिया की कल यानी 24 सितंबर को सुबह 11 बजे से सायं 5 बजे तक UKSSSC एवं NSEIT के खिलाफ सोशल मीडिया के माध्यम से विरोध दर्ज किया जाएगा।

YouTube player

इस दौरान बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार, पूर्व महासचिव प्रदीप तोमर, लव शर्मा, शुभम प्रजापति, दीपक सिंह भंडारी, बिट्टू,पूजा थपलियाल, दिव्यम थपलियाल, आभा, रेशु, धीरज परिहार, भीम पटवाल, पवन लेखवार, सुनिल सैनी, अनिल पंवार, रेखा डबराल आदि लोग मौजूद रहे।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!