न्यूज़ 360

BIG Breaking: योगगुरु रामदेव के बड़बोले बयान पर हाईकोर्ट का नोटिस, ‘एलोपैथी की दवा से लाखों मर गए’ बयान देकर फंसे बाबा

Share now

दिल्ली: ‘एलोपैथी बनाम रामदेव’ विवाद में योगगुरु की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं। शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने योग गुरु स्वामी रामदेव को एलोपैथी पर उनकी टिप्पणी के लिए नोटिस जारी किया। ज्ञात हो कि रामदेव ने कोरोना मामलों के इलाज के तरीके को लेकर एलोपैथी डॉक्टरों की आलोचना की थी। कोर्ट ने रामदेव को एलोपैथी और एलोपैथिक डॉक्टरों के खिलाफ “गलत सूचना फैलाने” के लिए नोटिस जारी किया है।

ज्ञात हो कि योगगुरु का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे एलोपैथी और एलोपैथिक डॉक्टरों पर निशाने साधते दिखाई दिए थे। हालाँकि बाबा रामदेव ने बाद मे वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद बयान वापस ले लिया था। वीडियो में उन्हें कोरोना वायरस संक्रमण के इलाज के लिए इस्तेमाल की जा रही कुछ दवाओं पर सवाल करते हुए यह कहते हुए सुना गया था कि “कोरोना के लिए एलोपैथिक दवाएं लेने के बाद लाखों लोग मारे गए हैं”।

रामदेव का बयान वायरल हुआ तो इंडियन मेडिकल एसोसिएशन- IMA और डॉक्टरों के दूसरे संघों ने इसका कड़ा विरोध किया। मजबूरन तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन को भी बाबा को पत्र लिखकर उनका बयान “बेहद दुर्भाग्यपूर्ण” बताते हुए इसे वापस लेने के लिए कहा।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की उत्तराखंड इकाई ने योगगुरु रामदेव को एलोपैथी और एलोपैथिक डॉक्टरों के खिलाफ उनकी टिप्पणी के लिए मानहानि का नोटिस दिया था। इसमें उनसे 15 दिनों के भीतर माफी मांगने की मांग की गई थी। ऐसा करने में नाकाम रहने पर आईएमए ने कहा धाम कि वह योगगुरु से 1,000 करोड़ रुपये मुआवजे की मांग करेगा।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित कई जगह बाबा के बयान पर बवाल मचा और क़ानूनी एक्शन की कवायद शुरू हुई हो गई थी।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!