दिल्ली: मोदी सरकार ने शुक्रवार को खेल से जुड़ा एक बड़ा फैसला लिया। मोदी सरकार ने राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदलकर मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड कर दिया है। पीएम मोदी ने इस फैसले का ऐलान करते हुए कहा कि ये अवॉर्ड हमारे देश की जनता की भावनाओं का सम्मान करेगा।
PM मोदी ने कहा- ध्यानचंद भारत के पहले खिलाड़ी थे, जो देश के लिए सम्मान लेकर आए। देश में खेल का सर्वोच्च पुरस्कार उनके नाम पर रखा जाना ही उचित है। मोदी ने कहा कि देशभर से खेल रत्न अवार्ड का नाम मेजर ध्यानचंद के नाम पर करने की गुज़ारिश आ रही थीं।
Less than a minute