दिल्ली/ देहरादून: 2022 में होने जा रहे पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों से पहले जनता का मूड बताने का दावा करते एबीपी सी-वोटर की ओर से एक सर्वे किया गया है। इस सर्वे के अनुसार उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड और गोवा में फिर से बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। वहीं सर्वे के अनुसार पंजाब में कांग्रेस और ‘आप’ में कांटे की टक्कर के आसार हैं और AAP सरकार बना सकती है।
सर्वे में यूपी में योगी राज की वापसी के संकेत
सर्वे के अनुसार उत्तर प्रदेश में बीजेपी को 41 फीसदी वोट हासिल हो सकते हैं। जबकि समाजवादी पार्टी को 32 फीसदी और बहुजन समाज पार्टी के खाते में 15 फीसदी जा सकते हैं। वहीं कांग्रेस को 6 फीसदी और अन्य के खाते में भी 6 फीसदी वोट जा सकते हैं। किसे कितनी सीटें मिलती दिख रही हैं तो बीजेपी को 2017 के मुक़ाबले 241 से 249 सीटें जा सकती है। समाजवादी पार्टी के हिस्से में 130 से 138 सीटें आ सकती है। जबकि बसपा 15 से 19 के बीच सिमट सकती है और कांग्रेस 3 से 7 सीटों पर रह सकती है।
उत्तराखंड में आती दिख रही फिर बीजेपी सरकार
बाइस बैटल में उत्तराखंड एक बार फिर से बीजेपी को विजय मिलती दिख रही है। सर्वे के अनुसार बीजेपी को 45 फीसदी और कांग्रेस को 34 फीसदी वोट मिलते दिख रहे। जबकि आम आदमी पार्टी को 15 फीसदी और अन्य को 6 फीसदी वोट मिल सकते हैं। सीटों की बात करें तो बीजेपी को 42-46 फीसदी और कांग्रेस को 21-25 सीटें मिल सकती हैं। जबकि आम आदमी पार्टी को 0-4 सीटें और अन्य को 0-2 सीटें मिल सकती है।
पंजाब में पंजे के झगड़े में ‘आप’ को मिल सकती है बढ़त
पंजाब की 117 सदस्यीय विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को बड़ा फायदा होता दिख रहा है। AAP को सर्वे में 36 फीसदी, कांग्रेस को 32 फीसदी, अकाली दल को 22 फीसदी, भाजपा को मात्र 4 फीसदी और अन्य को 6 फीसदी वोट मिलने के आसार दिख रहे हैं। सीटों की बात करें तो ‘आप’ को 49 से 55 सीटें, कांग्रेस को 30 से 47 सीटें, अकाली दल को 17 से 25 सीटें, बीजेपी को 0-1 सीट और अन्य को भी 0-1 सीट आ सकती है।
गोवा में फिर बीजेपी सरकार
सर्वे के मुताबिक, 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में बीजेपी सबसे बड़े दल के रूप में फिर से अपनी सरकार बना सकती है। पिछली बार राज्य में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, लेकिन वह राज्य में सरकार नहीं बना पाई थी। सर्वे के अनुसार, गोवा में बीजेपी को 24 से 28 सीटें मिल सकती है। जबकि, कांग्रेस के खाते में सिर्फ 1 से 5 सीट, आम आदमी पार्टी को 3 से 7 और अन्य को 4 से 8 सीटें मिल सकती है। अगर वोटों के लिहाज से देखें तो बीजेपी को 38 फीसदी वोट मिल सकते हैं। जबकि, कांग्रेस 18 फीसदी, आप 23 फीसदी और अन्य को 21 फीसदी वोट हासिल हो सकते हैं।
मणिपुर में बीजेपी बन सकती है सबसे बड़ी पार्टी
सर्वे के मुताबिक, मणिपुर में बीजेपी को 21 से 25 सीटें आ सकती है। हालांकि, सरकार बनाने के लिए वहां पर कम से कम 31 सीटों की आवश्यकता होगी। इसके अलावा, कांग्रेस को 18 से 22 सीटें, एनपीएफ को 4 से 8 सीटें और अन्य को 1 से 5 सीटें मिल सकती है। अगर वोट फीसदी के हिसाब से देखें तो बीजेपी को मणिपुर चुनाव में 36 फीसदी वोट हासिल हो सकते हैं, जबकि कांग्रेस को 34 फीसदी, एनपीएफ को 9 फीसदी और अन्य को 21 फीसदी वोट हासिल हो सकते हैं।