न्यूज़ 360

CM धामी ने ब्राह्मण कार्ड खेल बदली पहाड़ पॉलिटिक्स की पटकथा, क्या TSR राज में खार खाया वोटर फिर भाजपा के पाले में लौटेगा?

Share now

देहरादून: धामी सरकार ने देवस्थानम बोर्ड भंग करने का ऐलान कर पहाड़ के परम्परागत भाजपाई वोटर की नाराजगी दूर करने का बड़ा दांव चल दिया है। सवाल है कि क्या युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देवस्थानम बोर्ड भंग कर जो ब्राह्मण कार्ड खेला है, इसका 2022 की चुनावी बैटल में भाजपा को सियासी नफ़ा होगा भी? आखिर अपनी सरकार में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जिस अंदाज में देवस्थानम बोर्ड बनाया और तीर्थ-पुरोहितों तथा हक-हकूकधारियों की नाराजगी दूर करने की बजाय ताकत से विरोध दबाने की कोशिश की गई, उससे भाजपा का परम्परागत वोटबैंक समझा जाने वाला तबका पार्टी से बिदक गया।

कम से कम गुज़रे दो सालों जिस तरह से सड़कों पर पंडा-पुरोहितों ने उतरकर तीव्र संघर्ष छेड़ा उसने भाजपा के रणनीतिकारों की पेशानी पर बल डाल दिया था। इसी का नतीजा है कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने त्रिवेंद्र सरकार के कार्यकाल में बना देवास्थानम प्रबंधन बोर्ड भंग कर दिया है। दरअसल, तीर्थ पुरोहितों ने धामी सरकार को 30 नवम्बर तक फैसला न होने पर आंदोलन को आक्रामक बनाने की चेतावनी दे दी थी। यहां तक कि तीर्थ-पुरोहितों ने मोदी की चार दिसंबर की देहरादून रैली और फिर शीतकालीन सत्र के विरोध का भी ऐलान कर दिया था।

हालात की नज़ाकत को भांपकर सीएम धामी ने 30 नवंबर की डेडलाइन तय कर देवस्थानम बोर्ड पर बड़ा फैसला लेने का ऐलान किया था। उसी के अनुरूप मनोहर कांत ध्यानी की अगुआई वाली हाई पॉवर कमेटी की रिपोर्ट पर मंत्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता में कैबिनेट सब-कमेटी बनाई गई जिसकी रिपोर्ट आने के चंद घंटे बाद सीएम ने बोर्ड भंग करने का ऐलान कर दिया।

MUST READ : त्रिवेंद्र सिंह रावत का बोया एक और कांटा युवा सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उखाड़ फेंका: बिना चर्चा-सहमति, तीर्थ-पुरोहितों का पक्ष समझें थोपा गया चारधाम देवस्थानम बोर्ड धामी ने किया भंग, युवा सीएम ने खेला मास्टरस्ट्रोक

अब जब देवस्थानम बोर्ड वापस लेने का ऐलान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कर दिया है और 9 दिसंबर से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र में विधानसभा के रास्ते बोर्ड को सरकार वापस ले लेगी, तब सवाल उठता है कि भाजपा के दो साल पहले देवस्थानम बोर्ड गठित करने और अब ठीक चुनाव से पहले इसे रद्द करने के सियासी मायने क्या हैं? क्या धामी सरकार के टीएसआर राज के फैसले को पलटने की वजह भाजपा की वह चिन्ता है जिसके तहत कहा जा रहा था कि बोर्ड के चलते न केवल तीर्थ-पुरोहित बल्कि ब्राह्मण वोटर्स के बड़े तबके और संत समाज भी नाराज हो गया है? पहाड़ पॉलिटिक्स के लिहाज से तीन जिलों- चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी की अधिकतर विधानसभा सीटों पर तो देवस्थानम बोर्ड पर मचे बवाल का असर पड़ता ही, सूबे के चारधाम सर्किट की ऋषिकेश से लेकर बद्रीनाथ तक की कई और सीटों पर भी विपरीत असर पड़ सकता था।

अब कहा जा रहा है कि युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चुनावी बेला में पार्टी की इसी चिन्ता को दूर करने का दांव चला है। ब्राह्मण कार्ड के जरिए भाजपा बाइस बैटल में परम्परागत वोटबैंक के छिटकने के डर से उबरना चाह रही थी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चार दिसंबर की देहरादून महारैली से पहले सीएम धामी ने फीलगुड माहौल तैयार करने को यह बड़ा दांव खेला है। देखना होगा क्या ब्राह्मण कार्ड बाइस बैटल में भाजपा को विरोधियों पर फिर इक्कीस साबित होने का मौका देगा!

ALSO READ : …तो आज चारधाम देवस्थानम बोर्ड हो जाएगा भंग! TSR राज में मिली टेंशन से भाजपा को धामी के मास्टरस्ट्रोक से मिलेगी मुक्ति, कैबिनेट सब-कमेटी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को सौंप दी है सिफ़ारिश रिपोर्ट

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!