Uttarakahand Patwari Recruitment Exam Paper Leak Case, STF enquiry: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा कराई गई एक के बाद परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद सीएम धामी के निर्देश पर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को अहम जिम्मा सौंपा गया था। लेकिन अगर पटवारी भर्ती परीक्षा पेपर लीक की आशंका सच साबित हुई तो आयोग की नकल रहित फूलप्रूफ परीक्षा कराने का दावा भी धरा रह जाएगा।
बड़ी खबर आ रही है कि चार दिन पहले कराई गई पटवारी परीक्षा का पेपर लीक होने की आशंका भी अब जताई जा रही है। शिकायत मिलने के बाद एसटीएफ ने जांच शुरू कर दी है। मामले में लक्सर से तीन लोगों को एसटीएफ द्वारा ले जाने की खबर सामने आई है।
हालांकि अभी इस मामले में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन एसटीएफ के सूत्रों ने खबर की पुष्टि कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा से एक दिन पहले ही पेपर हल कराया गया था जिसके बाद कई अभ्यर्थियों को पेपर मुहैया कराया गया था।
आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने माना है कि पटवारी भर्ती परीक्षा के पेपर में गड़बड़ी की सूचना उनको पुलिस से प्राप्त हुई है।