न्यूज़ 360

CBI summons Kejriwal,’बंदर घुड़की मत दिखाओ मोदी जी!’: सिसोदिया के बाद अब गिरफ्तारी की तलवार CM केजरीवाल पर लटकी

Share now

AAP का आरोप PM मोदी की साजिश

CBI summons Kejriwal in excise policy case: दिल्ली के डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया जेल में हैं और अब गिरफ्तारी की तलवार खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर लटकती नजर आ रही है। सीएम केजरीवाल को चर्चित शराब नीति मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी CBI ने पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है। सीबीआई ने दिल्ली सीएम को 16 अप्रैल को सुबह 11 बजे एजेंसी के दफ्तर में हाजिर होने को कहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार AAP नेताओं ने सूत्रों के हवाले से CBI समन का दावा किया है।

CBI नोटिस मिलने के बाद आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र की मोदी सरकार पर हल्लाबोल करते हुए कहा,’केंद्र सरकार सीएम अरविंद केजरीवाल को जेल में डालने की साजिश कर रही है, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं। केजरीवाल ने 13 दिन अनशन रखकर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। प्रधानमंत्री जी, आपने अपने दोस्त के साथ मिलकर लाखों करोड़ रुपए का जो घोटाला किया है वह देश को बताना जरूरी है।’

AAP सांसद सिंह ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल के दिल्ली विधानसभा में दिए बयान के बाद सीबीआई नोटिस देकर उन्हें धमकाने का प्रयास किया गया है लेकिन इससे केजरीवाल या उनका एक भी नेता न झुकने वाले हैं न ही डरने वाले हैं।

ज्ञात हो कि दिल्ली की चर्चित शराब नीति मामले में 26 फरवरी को मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया गया था। दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री सिसोदिया को 26 फरवरी को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया था और करीब 8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था।

सीबीआई में सिसोदिया की 7 दिन की रिमांड के बाद कोर्ट द्वारा 6 मार्च को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेजा था। लेकिन तिहाड़ जेल में ही प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने शराब नीति से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम से पूछताछ की थी। इसके बाद ED ने तिहाड़ जेल से ही मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था।

फिलहाल मनीष सिसोदिया ED की कस्टडी में हैं और कोर्ट ने उनकी जमानत पर 18 अप्रैल को कोर्ट में सुनवाई होगी। इसे ठीक पहले सीबीआई ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को पूछताछ का बुलावा भेज दिया है।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!