चमोली: ग्राम पंचायत सूकी में कोविड टेस्ट पूरी हो चुकी है ग्राम सभा में लोगों के कोविड टेस्ट में 26 लोग पॉजीटिव निकले। SDRF के हरक सिंह राणा द्वारा पूरी ग्राम पंचायत को सैनिटाइज किया गया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा 241 लोगों के कोविड टेस्ट के लिए सैंपल लिए गए। कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद ग्राम पंचायत को कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया गया है। गांव में किसी भी व्यक्ति को आने-जाने की अनुमति नहीं है।
सीमांत क्षेत्रों में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर लोगों में चिंता बनी हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते स्वास्थ्य विभाग की टीमें गाँवों में पहुंचकर लोगों के टेस्ट कर रही हैं। रविवार को चमोली जिले में कोरोना के 161 नए मामले सामने आए थे। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में फैलते कोरोना संक्रमण ने प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे की चिन्ता बढ़ा दी है।
रिपोर्ट: नितिन सेमवाल, स्थानीय पत्रकार, जोशीमठ