
Chardham Yatra 2025: इस साल के लिए उत्तराखंड चारधाम यात्रा का शुभारंभ 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के अवसर पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ हो जाएगा। जबकि केदारनाथ धाम के कपाट दो मई और चार मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। आज से यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है और जिस तरह का रिस्पांस ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए दिखा है यह इशारा करता है कि चारधाम यात्रा में इस साल श्रद्धालुओं के आगमन के सारे रिकॉर्ड टूट सकते हैं। लिहाजा राज्य की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने भी तैयारियों के मोर्चे पर कमर कस ली है।
पहले दिन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन खुलते ही पहले ही दिन 1.65 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा लिया है। इस साल भी चारधाम श्रद्धालुओं की सबसे बड़ी संख्या केदारनाथ धाम के लिए उमड़ सकती है क्योंकि पहले दिन सबसे अधिक 53,570 श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। उत्तराखंड पर्यटन विभाग द्वारा आज सुबह सात बजे से रजिस्ट्रेशन पोर्टल और मोबाइल एप को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए खोला गया था। विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार शाम पाँच बजे तक 1.65 लाख से ज़्यादा श्रद्धालुओं ने अलग अलग तिथियों में चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
केदारनाथ – 53,570 श्रद्धालु
बदरीनाथ- 49,385 श्रद्धालु
गंगोत्री – 30,933 श्रद्धालु
यमुनोत्री- 30,224 श्रद्धालु
देश और दुनिया भर में फैले सिख श्रद्धालुओं के तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब के लिए भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जहाँ के लिए पहले दिन 1180 श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया है।
केदारनाथ के लिए हेली सर्विस बुकिंग
प्राप्त जानकारी के मुताबिक केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा की बुकिंग अप्रैल के पहले हफ़्ते से शुरू हो जाएगी। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण इसकी तैयारी पूरी कर चुका है। नौ हेली कंपनियों के माध्यम से केदारनाथ धाम के लिए गुप्तकाशी, फाटा, सिरसी से हेली सेवा चलाई जाएगी। हेली सेवा के लिए टिकटों की बुकिंग आईआरसीटीसी के माध्यम से होगी।
चारधाम यात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर सेवा से केदारनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह जान लेना आवश्यक है कि हेली सेवा के लिए टिकट के लिए यात्रा रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है।
यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन ऐसे होगा
उत्तराखंड पर्यटन विभाग की वेबसाइट registrationandtoiristcare.uk.gov.in तथा मोबाइल एप touristcareuttarakhand पर चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए टोल फ्री नंबर 0135-1364 जारी किया गया है। यह टोल फ्री नंबर 24 घंटे चालू रहेगा।
उत्तराखंड के पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे के अनुसार रजिस्ट्रेशन पोर्टल और मोबाइल एप सुचारू रूप से काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि इस बार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आधार नंबर अनिवार्य किया गया है।