न्यूज़ 360

‘न्यायपालिका संविधान और सिर्फ संविधान के प्रति जवाबदेह,’ CJI एनवी रमणा ने पक्ष और विपक्ष को दिखाया आईना

Share now

CJI N V Ramana says Judiciary is answerable only to the Constitution: शनिवार को देश के मुख्य न्यायाधीश ने एसोसिएशन ऑफ इंडियन अमेरिकन्स इन सैन फ़्रांसिस्को, यूएसए द्वारा आयोजित एक सम्मान समारोह में पक्ष और विपक्ष की तरफ से होने वाली आलोचनाओं का करारा जवाब दिया है।

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने कहा कि सत्तापक्ष, चाहे कोई भी दल हो, चाहता है कि सरकार के हरेक काम को न्यायिक स्वीकृति का अधिकार प्राप्त है और विपक्ष यही उम्मीद करता है कि उनके राजनीतिक उद्देश्य न्यायपालिका ही आगे बढ़ा दे। सीजेआई ने कहा, ‘न्यायपालिका संविधान और सिर्फ संविधान के प्रति उत्तरदायी’ ( Judiciary is answerable only to the Constitution: CJI N V Ramana) है।

देश के मुख्य न्यायाधीश ने इस बात को लेकर निराशा जताई कि आजादी के 75 साल और देश को गणतंत्र हुए 72 साल बीत जाने के बाद भी लोगों ने संविधान द्वारा तमाम संस्थाओं के दी गई भूमिका और ज़िम्मेदारियों को ठीक से नहीं समझा है, यह अफ़सोस की बात है। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने जोर देकर कहा कि जिनका मकसद इकलौती स्वतंत्र संस्था न्यायपालिका की आलोचना तकना है, ऐसी ताक़तें ही आम लोगों में लोकतांत्रिक संस्थाओं के कामकाज को लेकर अज्ञानता बनाए रखने को प्रयासरत रहती हैं।

Chief Justice of India ने प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा कि अमेरिका विविधता का सम्मान करता है इसलिए आप सभी इस देश में पहुंच सके और अपनी मेहनत से अपना मक़ाम बना पाए हैं। इस बात को हमेशा याद रखें कि यह अमेरिकी समाज की असहिष्णता और समावेशी प्रकृति है, जो दुनियाभर के टेलेंटिड लोगों को आकर्षित करती है और फिर ये मेधावी लोग भी अमेरिका ते विकास में भागीदार बन जाते हैं।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!