CJI N V Ramana says Judiciary is answerable only to the Constitution: शनिवार को देश के मुख्य न्यायाधीश ने एसोसिएशन ऑफ इंडियन अमेरिकन्स इन सैन फ़्रांसिस्को, यूएसए द्वारा आयोजित एक सम्मान समारोह में पक्ष और विपक्ष की तरफ से होने वाली आलोचनाओं का करारा जवाब दिया है।
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने कहा कि सत्तापक्ष, चाहे कोई भी दल हो, चाहता है कि सरकार के हरेक काम को न्यायिक स्वीकृति का अधिकार प्राप्त है और विपक्ष यही उम्मीद करता है कि उनके राजनीतिक उद्देश्य न्यायपालिका ही आगे बढ़ा दे। सीजेआई ने कहा, ‘न्यायपालिका संविधान और सिर्फ संविधान के प्रति उत्तरदायी’ ( Judiciary is answerable only to the Constitution: CJI N V Ramana) है।
देश के मुख्य न्यायाधीश ने इस बात को लेकर निराशा जताई कि आजादी के 75 साल और देश को गणतंत्र हुए 72 साल बीत जाने के बाद भी लोगों ने संविधान द्वारा तमाम संस्थाओं के दी गई भूमिका और ज़िम्मेदारियों को ठीक से नहीं समझा है, यह अफ़सोस की बात है। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने जोर देकर कहा कि जिनका मकसद इकलौती स्वतंत्र संस्था न्यायपालिका की आलोचना तकना है, ऐसी ताक़तें ही आम लोगों में लोकतांत्रिक संस्थाओं के कामकाज को लेकर अज्ञानता बनाए रखने को प्रयासरत रहती हैं।
Chief Justice of India ने प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा कि अमेरिका विविधता का सम्मान करता है इसलिए आप सभी इस देश में पहुंच सके और अपनी मेहनत से अपना मक़ाम बना पाए हैं। इस बात को हमेशा याद रखें कि यह अमेरिकी समाज की असहिष्णता और समावेशी प्रकृति है, जो दुनियाभर के टेलेंटिड लोगों को आकर्षित करती है और फिर ये मेधावी लोग भी अमेरिका ते विकास में भागीदार बन जाते हैं।