6 years old class 1st Girl writes letter to PM Modi: रोजमर्रा की चीज़ों की क़ीमतों में लगातार बढ़ोतरी होने से सिर्फ बड़े या घर-किचन संभाल रही गृहिणी ही परेशान नहीं हैं बल्कि महंगाई बच्चों की पढ़ाई-लिखाई पर भी असर डाल रही है। इसका ताजा उदाहरण है सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा पहली कक्षा में पढ़ने वाली छह वर्षीय कृति दुबे का। बताया जा रहा है कि पेंसिल आदि पढ़ाई-लिखाई के सामान पर महंगाई की मार से परेशान होक यूपी के कन्नौज जिले के छिबरामऊ नगर की रहने वाली कृति दुबे ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर महंगाई पर अपना दर्द बयां किया है।
सोशल मीडिया में कृति का एक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए लिखा गया पत्र तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह लिखती हैं,”मेरा नाम कृति दुबे हैं। मैं कक्षा एक में पढ़ती हूँ। मोदी जी आपने बहुत महंगाई कर दी है। यहां तक पेंसिल रबर तक महंगी कर दी हैं, और मेरी मैगी के भी दाम बढ़ा दिए हैं। अब मेरी मां पेंसिल माँगने पर मारती है। मैं क्या करूँ। बच्चे मेरी पेंसिल चोरी कर लेते हैं।”
सोशल मीडिया में वायरल होते इस पत्र को लेकर बच्ची कृति के पिता एडवोकेट विशाल दुबे ने कहा है कि यह पत्र उनकी बेटी ने ही लिखा है और यह उनकी बेटी की मन की बात है। दरअसल पिछले दिनों ही केन्द्र सरकार ने कॉपी, किताब, पेंसिल, रबर, शार्पनर आदि पर जीएसटी बढ़ाया था और उसी से परेशान बच्ची ने अपने मन की बात प्रधानमंत्री मोदी तक पहुँचाने के लिए पत्र लिख दिया है।