Uttarakhand News: राज्य की धामी सरकार ने राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं तथा शहरी स्थानीय निकायों kr नियमित v पूर्णकालिक कर्मचारियों, कार्य प्रभारित कर्मचारियों तथा यूजीसी वेतनमानों में कार्यरत पदधारकों जिन्हें सातवां पुनरीक्षित वेतनमान अनुमन्य किया गया है, को दिनांक एक जुलाई 2022 से बढ़ी हुई दर पर महंगाई भत्ते यानी DA का भुगतान किया जाएगा। इसी तरह राज्य सरकार ने पेंशनर्स को भी महंगाई भत्ते की बढोतरी का तोहफा दे दिया है।
उत्तराखंड राज्य अपनी स्थापना के 23वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है और इस मौके पर मुख्यमंत्री सिंह धामी ने तीन लाख कर्मचारियों और पेंशनर्स को पूर्व संध्या पर गुड न्यूज दे दी है। बीते शनिवार को सीएम धामी ने DA यानी महंगाई भत्ते की घोषणा की थी और सोमवार को फाइल पर हस्ताक्षर कर DA को लेकर गुड न्यूज दे दी है।
ज्ञात हो कि धामी कैबिनेट ने पिछली मीटिंग में सीएम को चार फीसदी DA बढोतरी को लेकर अधिकृत कर दिया था जिसके बाद शनिवार को उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के पदाधिकारी मुख्यमंत्री से मिले थे। इसी वार्ता मीटिंग में सीएम धामी ने कार्मिकों को DA बढोतरी को लेकर चिंतित न होने का आश्वासन देकर राहत दे दी थी। अब सीएम ने डीए बढोतरी की फाइल का अनुमोदन कर दिया है और आज मंगलवार को गुरु नानक जयंती के मौके पर सार्वजनिक अवकाश होने के बावजूद राज्य स्थापना की पूर्व संध्या पर तीन लाख कर्मचारियों और पेंशनर्स के DA बढोतरी के आदेश औपचारिक तौर पर जारी खुश कर दिया गया है।
राज्य वित्त विभाग ने DA बढोतरी के बाद बढ़ने वाले आर्थिक भार के वहन की तैयारी कर ली है। ज्ञात हो कि DA बढोतरी के बाद हर महीने 42-45 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ आने का अनुमान है। चार फीसदी डीए बढोतरी के बाद राज्य के कर्मचारियों को 550 रुपए से लेकर 10 हजार रुपए तक की वेतन वृद्धि का फायदा मिलेगा।