न्यूज़ 360

मुख्यमंत्री PSD ने कई मंत्रियों के जिलों का बदला ज़िम्मा, क्या विभाग बंटवारे में भी दिखेगी धामी की ऐसी ही धमक

Share now

देहरादून

धामी सरकार के गठन के बाद नए सिरे से मंत्रियों को सौंपा गया जिलों का प्रभार

सतपाल महाराज को बनाया गया रुद्रप्रयाग और चमोली जिले का प्रभारी मंत्री

हरक सिंह रावत को बनाया गया टिहरी का प्रभारी मंत्री

बंशीधर भगत को दी गई देहरादून की जिम्मेदारी

यशपाल आर्य को नैनीताल और बिशन सिंह चुफाल को दी गई अल्मोड़ा की जिम्मेदारी

सुबोध उनियाल को पौड़ी और अरविंद पांडे को बनाया गया चंपावत व पिथौरागढ़ का प्रभारी मंत्री

गणेश जोशी को उत्तरकाशी और धन सिंह रावत को दी गई हरिद्वार की जिम्मेदारी

रेखा आर्य को बागेश्वर और यतीश्वरानंद को दी गई उधमसिंह नगर की जिम्मेदारी

माना जा रहा है कि ज़्यादातर मंत्रियों को उनके पुराने विभाग ही दिए जा सकते हैं। लेकिन ये भी संभव है कि कुछ मंत्रियों के विभागों में फेरबदल किया जा सकता है। असल नजर इस पर रहेगी कि क्या TSR-1 और TSR-2 की तर्ज पर मुख्यमंत्री PSD भी अहम विभाग खुद तक ही महदूद रखेंगे या अपनी शासकीय अनुभवहीनता के चलते वरिष्ठ मंत्रियों को कुछ और भारी-भरकम विभाग देकर खुश करने का दांव खेलेंगे। कहा जा रहा है कि मंत्री महाराज से लेकर हरक सिंह रावत तक सबकी नज़रें विभाग बंटवारे पर हैं जो मंगलवार शाम तक किया सकता है।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!