देहरादून
धामी सरकार के गठन के बाद नए सिरे से मंत्रियों को सौंपा गया जिलों का प्रभार
सतपाल महाराज को बनाया गया रुद्रप्रयाग और चमोली जिले का प्रभारी मंत्री
हरक सिंह रावत को बनाया गया टिहरी का प्रभारी मंत्री
बंशीधर भगत को दी गई देहरादून की जिम्मेदारी
यशपाल आर्य को नैनीताल और बिशन सिंह चुफाल को दी गई अल्मोड़ा की जिम्मेदारी
सुबोध उनियाल को पौड़ी और अरविंद पांडे को बनाया गया चंपावत व पिथौरागढ़ का प्रभारी मंत्री
गणेश जोशी को उत्तरकाशी और धन सिंह रावत को दी गई हरिद्वार की जिम्मेदारी
रेखा आर्य को बागेश्वर और यतीश्वरानंद को दी गई उधमसिंह नगर की जिम्मेदारी
माना जा रहा है कि ज़्यादातर मंत्रियों को उनके पुराने विभाग ही दिए जा सकते हैं। लेकिन ये भी संभव है कि कुछ मंत्रियों के विभागों में फेरबदल किया जा सकता है। असल नजर इस पर रहेगी कि क्या TSR-1 और TSR-2 की तर्ज पर मुख्यमंत्री PSD भी अहम विभाग खुद तक ही महदूद रखेंगे या अपनी शासकीय अनुभवहीनता के चलते वरिष्ठ मंत्रियों को कुछ और भारी-भरकम विभाग देकर खुश करने का दांव खेलेंगे। कहा जा रहा है कि मंत्री महाराज से लेकर हरक सिंह रावत तक सबकी नज़रें विभाग बंटवारे पर हैं जो मंगलवार शाम तक किया सकता है।