उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव होंगे सुखबीर सिंह संधु
1988 बैच के आईएएस अफ़सर है एसएस संधु
अभी एनएचएआई के चेयरमैन हैं संधु
अपर मुख्य सचिव (कार्मिक) राधा रतूड़ी ने लिखी चिट्ठी
कैबिनेट सचिव भारत सरकार को लिखी है चिट्ठी
केंद्र से रिलीव हुए एसएस संधु
सीएस ओमप्रकाश की जगह लेंगे नए सीएस के तौर पर संधु
देहरादून: प्रदेश के सबसे युवा सीएम पुष्कर सिंह धामी को जो हल्के मे ले रहे थे उनके लिए शपथ के बाद पहला एक्शन नज़ीर बन जाना चाहिए। रविवार शाम सवा पांच बजे सीएम की शपथ लेकर एक्शन में आए धामी ने देर शाम कैबिनेट की।
आज पहले प्रधानमंत्री मोदी का फोन पर आशीर्वाद लिया और नए चीफ सेक्रेटरी के तौर पर एसएस संधु का रास्ता साफ हो गया। मुख्य सचिव ओमप्रकाश को हटाकर अब उनकी जगह लेंगे संधु।
सीएम बनते ही धामी का एक्शन नौकरशाही को संदेश है और कैबिनेट के दिग्गजों के लिए भी मैसेज कि वे आलाकमान के फुल स्पोर्ट से बैटिंग करने उतरे हैं।
ये इसलिए भी अहम हो जाता है क्योंकि तीरथ सिंह रावत 115 दिनों में एक भी डीएम तक नहीे बदल पाए थे।