
खुलेंगे शॉपिंग मॉल लेकिन अभी बंद रहेंगे मल्टीप्लेक्स और सिनेमा हॉल
देहरादून: धामी सरकार ने कोरोना के दैनिक मामलों में लगातार आ रही कमी को देखते हुए आम लोगों को और रियायतें देने का फैसला किया है। हालाँकि कोविड कर्फ़्यू एक हफ्ते और बढ़ाया गया है लेकिन अब शॉपिंग मॉल और शॉपिंग सेंटर खुलेंगे लेकिन 50 फीसदी पब्लिक कपेसिटी के साथ ही खोले जाएंगे। शासकीय प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने The News Adda को बताया कि सरकार ने शॉपिंग मॉल आदि खोलने का फैसला किया है लेकिन मॉल मालिकों को सुनिश्चित करना होगा कि 50 फीसदी क्षमता के साथ ही ख़रीदारों को एंट्री दी जाए। खुलेंगे शॉपिंग मॉल लेकिन अभी बंद रहेंगे मल्टीप्लेक्स और सिनेमा हॉल
शासकीय प्रवक्ता उनियाल ने कहा कि अब स्थानीय बाज़ारों में साप्ताहिक बंदी कोविड कर्फ़्यू से पूर्व की निर्धारित व्यवस्था के तहत रहा करेगी। मसलन अगर हरिद्वार, ऋषिकेश या कोई और स्थानीय बाज़ार व्यापारियों की पूर्व निर्धारित तय व्यवस्था के तहत अमूक दिन साप्ताहिक तौर पर बंद रहता था तो अब वही व्यवस्था फ़िर लागू हो जाएगी।
इसके अलावा पूर्व में दी गई रियायतें जारी रहेंगी।