देहरादून: सीएम पुष्कर सिंह धामी नए सिरे से ब्यूरोक्रेसी के पत्ते फेंट रहे हैं।पहले शासन और फिर जिलों के अधिकारियों को इधर-उधर करने की रणनीति है। पहले सीएस पद पर ओपी की छुट्टी कर डॉ एसएस संधू की ताजपोशी, फिर कांग्रेस सांसद शशि थरूर के पीएस रहे आईपीएस अभिनव कुमार को नया पद बनाकर अपर प्रमुख सचिव और अब सीएम कार्यालय से एसीएस राधा रतूड़ी की विदाई कर दी गई है। राधा रतूड़ी के पास काफी समय से कार्मिक रहा वो भी ले लिया गया है।
नए आदेश के तहत राथा रतूड़ी को उत्तराखंड पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड UPCL. उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड UJVNL और पॉवर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड PITCUL के अध्यक्ष का एडिशनल चार्ज दिया गया है।
वहीं कुमाऊं कमिश्नर IAS अरविंद सिंह ह्यांकी को कार्मिक ओर सतर्कता विभाग की नई ज़िम्मेदारी दी गई है। वहीं वित्त सेवा अधिकारी अरुणेन्द्र चौहान से अपर सचिव सीएम कार्यालय की अतिरिक्त ज़िम्मेदारी वापस ले ली गई है।