न्यूज़ 360

सीएम धामी दिल्ली दौरे से लौटकर ताश के पत्तों की तरह फेंटेंगे अफ़सरशाही! राज्य बनने के बाद पहली बार अपर प्रमुख सचिव पद बना,CS संधु के बाद तेज़तर्रार IPS अफसर अभिनव कुमार बने CM के अपर प्रमुख सचिव

Share now

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सत्ता की कमान हाथ में लेते ही सबसे पहले मुख्य सचिव पद से ओमप्रकाश को हटाकर 1988 बैच के IAS अधिकारी डॉ एसएस संधु की तैनाती की। अब एक और नियुक्ति करते हुए 1996 बैच के IPS अफसर अभिनव कुमार को अपना अपर प्रमुख सचिव बनाया है। राज्य बनने के बाद ये पहली बार है जब अपर प्रमुख सचिव पद बनाकर एक IPS की नियुक्ति की गई है। अब तक अपर पुलिस महानिदेशक पद पर क़ाबिज़ अभिनव कुमार को तेज़तर्रार अफ़सरों में गिना जाता है।


माना जा रहा है कि सीएम पुष्कर सिंह धामी नौकरशाही में बड़े फेरबदल के लिए ज़रूरी एक्सरसाइज़ कर ली है और दिल्ली दौरे में शीर्ष नेतृत्व की हरी झंडी भी मिल जाएगी। इसलिए सीएम धामी के दिल्ली दौरे से लौटकर आने के बाद शासन में अफसरों के विभागों में बदलाव से लेकर जिलों में डीएम-पुलिस कप्तान बदले जाएंगे। संभव है कि पहले मुख्यमंत्री शासन में अफ़सरों के विभागों में फेरबदल करें और उसके बाद जिलों के डीएम और पुलिस कप्तान बदले जाएंगे।


दरअसल, तीरथ राज के 115 दिनों में अफ़सरशाही को ताश के पत्तों की तर्ज पर फेंटे जाने की चर्चाएं ज़रूर होती रही लेकिन न सीएस बदला गया और न किसी भी जिले का डीएम या पुलिस कप्तान। अब सीएम धामी ने आते ही पहले सीएस ओपी की छुट्टी कर डॉ संधु को ज्वाइन कराया और माना जा रहा कि अफ़सरशाही में बड़े बदलाव का होमवर्क हो चुका है।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!