दिल्ली: कोरोना की तीसरी लहर को लेकर एक्सपर्ट्स से मिल रही चेतावनी के बीच मोदी सरकार ने इससे निपटने की तैयारियाँ तेज कर दी है। मोदी मंत्रिमंडल में मेगा फेरबदल के बाद कोविड रोकथाम को लेकर शुक्रवार को हुई हाई लेवल मीटिंग में प्रधानमंत्री मोदी ने देशभर में 1500 ऑक्सीजन प्लांट लगाने के आदेश दिए हैं। पीएम ने ऑक्सीजन प्लांट्स के संचालन और मेंटेनेंस को लेकर हॉस्पिटल स्टाफ को जरूरी ट्रेनिंग देने के आदेश भी दिए हैं।
देश के विभिन्न हिस्सों में लगने वाले इन 1500 ऑक्सीजन प्लांट्स की फ़ंडिंग PM CARES FUND से होगी। ये प्लांट लगने के बाद देश में चार लाख ऑक्सीजन बेड तैयार हो सकेंगे। पीएम ने कहा है कि हर जिले में ऑक्सीजन प्लांट्स संचालन और रख-रखाव की ट्रेनिंग लोगों को दी जाए। माना जा रहा है कि 8 हजार लोगों को ट्रेनिंग देने की योजना है।
दरअसल कोरोना की दूसरी लहर के कहर में सबसे ज्यादा संकट ऑक्सीजन क़िल्लत को लेकर उभरा था और मुंबई, दिल्ली, बेंगलूरू सहित देश के तमाम शहरों में मेडिकल ऑक्सीजन, वेंटिलेटर बेडों की ज़बरदस्त कमी पड़ गई थी। इसके चलते मोदी सरकार की भी ज़बरदस्त आलोचना हुई और राज्य सरकारें भी निशाने पर रही। सात जुलाई के मोदी मंत्रिमंडल फेरबदल में डॉ हर्षवर्धन की स्वास्थ्य मंत्री पद से छुट्टी की वजह भी कोरोना की दूसरी लहर को लेकर फेल्योर होना माना जा रहा है।