देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का महिला स्वयं सहायता समूहों और राज्य सरकार की स्वरोजगार योजनाओं से जुङे लाभार्थियों को बड़ी सौगात का ऐलान किया है।
कोरोना काल में प्रभावित होने के कारण 118 करोङ 35 लाख रूपये की राशि का राहत पैकेज
7 लाख 54 हजार 984 लाभार्थियों को मिलेगा लाभ
जाहिर है सरकार के इस भारी-भरकम पैकेज ऐलान का मक़सद पिछले 17 महीनों से कोरोना काल में जिनकी रोजी-रोटी प्रभावित हुई उनको राहत पहुँचाना है। इसलिए धामी सरकार ने कोरोना काल में प्रभावित महिला स्वयं सहायता समूहों और राज्य सरकार की स्वरोज़गार योजनाओं से जुड़े लाभार्थियों जिनकी संख्या 7 लाख 54 हजार 984 बताई है, को राहत पैकेज देने का फैसला किया है।
अगर 118 करोड़ 35 लाख रु को 7 लाख 54 हजार 984 लाभार्थियोें में बराबर-बराबर बाँटा जाए तो हरेक को 1567 रुपए 58 पैसे मिलेंगे। जाहिर है कोरोना काल में जब 17 महीनों में ख़ासा नुकसान उठाना पड़ा है तब सरकार का यह ‘भारी-भरकम’ राहत पैकेज लाभार्थियोें को ‘बड़ी राहत’ देने वाला साबित होगा ऐसी उम्मीद की जा सकती है!