CM Pushkar Singh Dhami Orders, No Govt events in Five Star Hotels: शनिवार को उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक कठिन टास्क अपने हाथों में ले लिया है। सूबे को कर्ज के मर्ज से मुक्ति दिलाने को मुख्यमंत्री धामी एक खास एक्शन प्लान पर आगे बढ़ रहे हैं। धामी का एक सूत्री एजेंडा हैं कि राज्य की आय के संसाधन बढ़ें, केंद्र से अधिक से अधिक मदद भी मिले लेकिन सरकार अपने खर्चों पर कैंची चलाकर फिजूलखर्ची रोके।
CM धामी ने अब राज्य सरकार के आधिकारिक आयोजनों पर होने वाले अनाप शनाप खर्च रोकने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री धामी ने मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू को निर्देश दिए हैं कि देहरादून के फाइव स्टार होटलों में सरकारी आयोजन कर राजस्व लुटाने की बजाय सरकारी मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में ऐसे आयोजन किए जाएं।
इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव संधू को यह भी कहा है कि न केवल देहरादून बल्कि इसी तर्ज पर इस व्यवस्था को सभी जिलों में भी लागू कराया जाए। जाहिर है युवा मुख्यमंत्री धामी की यह पहल सकारात्मक संकेत देती है और अगर इसे शिद्दत से लागू कर दिया गया तो राज्य का काफी धन बचाया जा सकता है।
दरअसल जिस आर्थिक अनुशासन की तरफ मुख्यमंत्री धामी ने कदम बढ़ाया है, वह कर्ज के बोझ तले दबे राज्य के लिए समय की मांग है। अगर आगे ऐसे और सख्त आर्थिक अनुशासन के कदम बढ़ाए गए तो निश्चित ही उत्तराखंड को कर्ज के बोझ से निकालने की दिशा में सार्थक शुरुआत होगी।