लॉकडाउन अब नहीं तो कब?: उत्तराखंड में फूटा कोरोमा बम, 9642 नए कोविड मामले, 137 मौत

TheNewsAdda

देहरादून:

देहरादून में सर्वाधिक 3979, नैनीताल में 1342, उधमसिंह नगर में 1286 और हरिद्वार में हुई 768 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि

उत्तरकाशी में 531, अल्मोड़ा में 365, टिहरी में 325, चमोली में 314, चंपावत में 214, पौड़ी में 196, बागेश्वर में 117, पिथौरागढ़ में 111 और रुद्रप्रयाग में हुई 94 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि

  • उत्तराखंड में नहीं थम रहा कोरोना का कहर
  • उत्तराखंड में हर रोज हो रही है हजारों नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि
  • राज्य में आज भी कोरोना के पिछले सारे रिकॉर्ड टूटे
  • राज्य में आज रिकॉर्ड 9 हजार 642 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की हुई पुष्टि
  • नए संक्रमित मरीजों के साथ-साथ राज्य में मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है
  • राज्य में आज 137 कोरोना संक्रमित मरीजों की हुई मौत
  • राज्य में कोरोना के कुल संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 2 लाख 25 हजार के पार
  • राज्य में अब तक 2 लाख 29 हजार 993 कोरोना संक्रमित मरीजों की हो चुकी है पुष्टि
  • राज्य में अब तक 3 हजार 430 संक्रमित मरीजों की हो चुकी है मौत
  • राज्य में आज 4 हजार 643 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ भी हुए
  • राज्य में अब तक 1 लाख 54 हजार 132 संक्रमित मरीज हो चुके है स्वस्थ
  • राज्य में 67 प्रतिशत से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज हो चुके है स्वस्थ
  • राज्य में फिलहाल कोरोना के कुल 67 हजार 691 एक्टिव केस

TheNewsAdda
error: Content is protected !!