एडीआर उत्तराखंड इलेक्शन वॉच का मतदाता जागरुकता अभियान शुरू, चकराता से पिथौरागढ़ तक लोगों को वोट की अहमियत समझाने का होगा प्रयास

TheNewsAdda

देहरादून/कालसी: 18 नवंबर को एडीआर उत्तराखंड इलेक्शन वॉच के मतदाता जागरूकता अभियान का पहला चरण प्रारम्भ हुआ। गुरुवार को प्रातः 10:30 बजे के करीब एडीआर उत्तराखंड इलेक्शन वाच के अभियान दल को पूर्व पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। रवाना होने से पूर्व एडीआर उत्तराखंड इलेक्शन वाच द्वारा उत्तराखंड विधानसभा से जुड़े उन आंकड़ों के साथ जिनमें विधानसभाओं में आपराधिक, गंभीर आपराधिक एवं विधानसभाओं में करोड़पति विधायकों की बढ़ती भरमार पर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। एडीआर उत्तराखंड इलेक्शन वाच का यह अभियान दल देहरादून से होते हुए दोपहर कालसी पहुंच गया व वहां पर लोगों के बीच मतदाता जन जागरुकता अभियान चलाया गया।

गांधी पार्क से रवाना किए गए अभियान दल का नेतृत्व एडीआर उत्तराखंड के प्रदेश समन्वयक मनोज ध्यानी एवं उनके साथ वरिष्ठ उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी रविन्द्र कुमार प्रधान, उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार, शार्प विकलांग समिति के अध्यक्ष बृजमोहन सिंह नेगी, आरटीआई क्लब के सचिव जग भूषण शर्मा शामिल रहे। अभियान दल को पुष्पगुच्छ भेंट कर वो माला पहनाकर गांधी पार्क से रवाना किया गया जिस अवसर पर पूर्व पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी जी आरटीआई क्लब के अध्यक्ष एवं एडीआर उत्तराखंड के समन्वयक डा0 बीपी मैठाणी उत्तराखंड आंगनबाड़ी संगठन की अध्यक्षा रेखा नेगी, देवभूमि भैरव सेना के अध्यक्ष संदीप खत्री, आरटीआई क्लब के महासचिव अमर सिंह धूंता, डी.डी सचदेवा, सुरेन्द्र सिंह थापा, आदि बड़ी तादाद में गणमान्य लोग उपस्थित थे।

इधर कालसी में युवाओं एवं नागरिकों ने चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान को रुचिपूर्वक सुना व कई सवाल ज़बाब किए। अभियान दल की पूरी कोशिश रही कि मतदाताओं के सवालों पर उन्हें सन्तुष्ट किया जाए। कालसी में अभियान दल का स्वागत करने वालों में यश चौहान, उमेश चौहान, विरेश चौहान आदि लोग शामिल रहे। विदित रहे कि यह अभियान दल 20 दिन की पहाड़ से पहाड़ की यात्रा पहले दिन चकराता में रात्रि विश्राम करेगा व आगामी 20 दिनों में पिथौरागढ़ तक सम्पूर्ण पर्वतीय जनपदों का भ्रमण करेगा।


TheNewsAdda
ADRADR UTTARAKHAND ELECTION WATCHMISSION 2022UTTARAKHANDVOTER AWARENESS CAMPAIGN