देहरादून: इस कोविड काल ने एक के बाद पत्रकारों को हमेशा छीन लिया है. दिल्ली से आज सुबह वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण सिंह के निधन का दुखद समाचार मिला था. शाम होते होते देहरादून से हिला देने वाली दुखद खबर सोशल मीडिया में वायरल हो गई. उत्तराखंड के वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र जोशी नहीं रहे. जोशी का जाना राज्य की पत्रकारिता को गहरा आघात है.
सीएम तीरथ सिंह रावत ने वरिष्ठ पत्रकार और राज्य स्तरीय विज्ञापन अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष राजेंद्र जोशी के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति व शोकसंतप्त परिवार जनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. सीएम तीरथ ने कहा कि राजेंद्र जोशी का निधन उत्तराखण्ड में पत्रकारिता जगत को बड़ी क्षति है. राज्य सरकार दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के साथ है. सचिव सूचना दिलीप जावलकर, डीजी सूचना रणबीर सिंह चौहान, अपर निदेशक डाॅ अनिल चंदोला सहित सूचना विभाग के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी राजेन्द्र जोशी के निधन पर शोक व्यक्त किया है