कोविड चुनौती के बीच राहत की खबर: पिछले 24 घंटों में 3.57 लाख नए कोविड संक्रमित मिले, लगातार तीसरे दिन गिरावट अच्छा संकेत

TheNewsAdda

दिल्ली: पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3.57 लाख नए मामले सामने आए, जिसके बाद देश में कोविड मरीजोें का आंकड़ा 2 करोड़ के पार चला गया है. इसी दौरान 3436 कोविड मरीजों की मौत हो गई. ये लगातार छठा दिन है जब देश में एक दिन में 3000 से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत हुई. हालात ये हैं कि दिल्ली में हर तीन मिनट में एक कोविड मरीज दम तोड़ रहा है. सोमवार को दिल्ली में 448 लोगों की मौत हुई.


लेकिन इस चुनौतीपूर्ण वक़्त में राहत की खबर भी आँकड़ों के ज़रिए दिखने लगी है . अच्छी खबर ये है कि 30 अप्रैल को देश में 4.02 लाख कोरोना मरीज मिले थे जिसके बाद लगातार पिछले तीन दिनों से कोरोना केस घटते आ रहे हैं. 1 मई को 3.92 लाख मरीज आए थे, 2 मई को 3.70 लाख और 3 मई को 3.70 लाख कोरोना के नए मामले सामने आए थे. एक दिन में रिकॉर्ड 3.18 लाख लोग ठीक हुए.

उत्तराखंड में भी कोविड कहर के बावजूद संक्रमण दर और नए मामलों में गिरावट देखी जा रही है. एसडीसी फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप नौटियाल के अनुसार पिछले पांच दिनों में सोमवार को पॉजीटिविटी रेट सबसे कम 16.2 फीसदी रहा. इसी तरह कोरोना मामले भी चार दिनों में सबसे कम 5403 दर्ज किए गए.


TheNewsAdda
error: Content is protected !!