चमोली एवलांच: सोमवार को सुमना-2 में एक और शव मिला, मृतकों की संख्या हुई 13, सीएम तीरथ ले रहे अपडेट

TheNewsAdda

चमोली
हिमस्खलन प्रभावित सुमना-2 क्षेत्र में सोमवार को भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. आज सुबह घटना स्थल से एक और शव बरामद किया गया है. इसी के साथ अब मरने वालों की संख्या 13 हो गई है. रविवार को दो शव बरामद हुए थे.
ग़ौरतलब है कि शुक्रवार देर शाम सुमना-2 क्षेत्र में आए भारी हिमस्खलन से बीआरओ के दो कैंप बर्बाद हो गए थे. इसके बाद सेना के जवानों ने रात्रि में ही रेस्क्यू कर बीआरओ के सड़क निर्माण प्रोजेक्ट में लगे करीब चार सौ मज़दूरों में से 384 मजदूरों को सुरक्षित बचा लिया गया. हादसे में अब तक 13 मजदूरों की मौत हो चुकी है, जबकि सात मजदूर घायल हैं. शनिवार को सेना की ओर से दो हेलीकॉप्टर प्रभावित क्षेत्र में लगाए गए और घायलों को हेलीकॉप्टर से सेना अस्पताल जोशीमठ भर्ती कराया गया।


रविवार को वायु सेना के दो हेलीकॉप्टरों के ज़रिए सुमना से 11 शव रेस्क्यू कर जोशीमठ लाए गए. बताया जा रहा है कि अभी भी आपदा प्रभावित क्षेत्र में छह मजदूर लापता चल रहे हैं. इन मजदूरों की सेना के जवानों द्वारा खोजबीन जारी है. वहीं, बीआरओ ने जोशीमठ-मलारी हाईवे पर मलारी से आगे बिछी बर्फ हटाने का काम भी शुरू कर दिया है.


TheNewsAdda
error: Content is protected !!