दिल्ली
देश में कोरोना की दूसरी लहर कहर बनकर टूट रही है. लगातार न केवल संक्रमितों की तादाद बढ़ रही है बल्कि मरने वालों का आंकड़ा भी रफ़्तार पकड़ रहा है. लेकिन महामारी के कहर का सामना करने में देश का हेल्थ तंत्र बीमार होता दिख रहा है. ज्यादा प्रभावित राज्यों में ऑक्सीजन क़िल्लत, बेड, वेंटिलेटर और रेमडेसिविर जैसी दवाओं को लेकर संकट कम होता नहीं दिख रहा है.
सोमवार सुबह आठ बजे तक भारत में अब तक सर्वाधिक
साढ़े तीन लाख से ज्यादा कोरोना पॉज़ीटिव मरीज मिले हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आँकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में 3 लाख 52 हजार 991 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. इसी के साथ संक्रमित मरीजों की तादाद बढ़कर 1,73,13,163 हो गई है. जबकि चौबीस घंटों में 2812 कोरोना पॉज़ीटिव लोगों ने दम तोड़ दिया है. देश में कोविड से मरने वालों की संख्या 1,95,123 हो गई है.
फिलहाल देश में एक्टिव केस 28,13,658 हो गए हैं, जो अमेरिका के बाद दुनिया में सबसे ज्यादा हैं. जबकि चौबीस घंटे में 2,19,272 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर अपने घर लौट गए हैं. अब तक 1,43,04,382 मरीज कोरोना को हराकर ठीक हो चुके हैं. राहत की बात ये है कि अब तक 14,19,11,223 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुकी हैं और एक मई के बाद तीसरे फ़ेज़ में अठारह वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को कोविड टीका लगाया जाएगा जिससे टीकाकरण अभियान में और तेजी आ सकती है.
24 घंटे में महाराष्ट्र में सर्वाधिक 66,121 कोरोना पॉज़ीटिव मामले आए, जबकि उत्तरप्रदेश में 35,311 नए कोरोना संक्रमित मिले. वहीं, उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी वेव कहर बनकर टूट रही है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 4368 कोरोना पॉज़ीटिव मरीज मिले और कोरोना के चलते 44 लोगों की मौत हो गई.