दिल्ली: देश में कोविड सेकेंड वेव पर ब्रेक लगते दिख रहे लेकिन मौत के बढ़ते आंकड़े भय पैदा कर रहे हैं। सोमवार को देश मे 2 लाख 63 हजार 533 नए कोविड पॉजीटिव मिले। जबकि इस दौरान 4 लाख 22 हजार 436 लोगों ने महामारी को मात दी। एक दिन में रिकॉर्ड 1 लाख 63 हजार एक्टिव केस घट गए। आठ मई को 3 लाख 86 हजार कोविड मरीज ठीक हुए थे।
नए केस कम आ रहे हैं और ठीक होकर घर लौट रहे मरीजों के चलते एक्टिव केस जिस रफ्तार से घट रहे हैं ये अस्पतालों के लोड को कम कर रहा है। लेकिन कोरोना मरीजों में बढ़ती मृत्युदर चिन्ता की सबब बनती जा रही है। सात मई को रिकॉर्ड 4233 मौतें हुई थी लेकिन सोमवार के आँकड़ों में 4329 मौतों के साथ पुराना रिकॉर्ड भी ध्वस्त हो गया। पिछले एक हफ्ते से दैनिक मौत का आँकड़ा चार हजार प्लस आ रहा जो बेहद ख़तरनाक संकेत है।