अलर्ट का असर: उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, बारिश और बर्फ़बारी की संभावना

TheNewsAdda

देहरादून: सोमवार को आए मौसम विभाग के अलर्ट का असर मंगलवार से प्रदेश में दिखने लगा हैं। राजधानी देहरादून सहित राज्य के कई इलाक़ों में बादल छाए हुए हैं।
मौसम विभाग ने आज से प्रदेश में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. साथ ही आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर के कुछ इलाकों में भारी बारिश भी देखने को मिल सकती है. जबकि प्रदेश के शेष पहाड़ी इलाकों में कुछ जगह आज ओलावृष्टि भी हो सकती है.
वहीं मौसम विभाग ने कल 19 और 20 मई को प्रदेश में और अधिक बारिश होने की संभावना जताई है. इन 2 दिनों के दौरान मौसम विभाग ने प्रदेश के अनेक इलाकों में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है. इस दौरान देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ, बागेश्वर और नैनीताल के कुछ इलाकों में भारी से भी भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने 21 मई को भी प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।

रोहित थपलियाल, मौसम वैज्ञानिक, मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून


TheNewsAdda
error: Content is protected !!