दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कोरोना रोकथाम में फेल साबित होने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर लगातार हमले बोल रहे हैं। मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तीसरी लहर की चेतावनी के मद्देनज़र बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर अभी से ढाँचागत संसाधन जुटा लेने की नसीहत दी है.
राहुल गांधी ने कहा है,“आने वाले समय में बच्चों को कोरोना से सुरक्षित करना होगा। पीडियाट्रिक स्वास्थ्य सुविधाएँ व वैक्सीन-इलाज के प्रोटोकॉल अभी से तैयार होने चाहिए।देश के भविष्य के लिए वर्तमान मोदी ‘सिस्टम’ को नींद से जगाना ज़रूरी है।”
जाहिर है तीसरी लहर की चेतावनी के बाद सबसे ज्यादा चिन्ता बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर ही की जा रही है और राहुल गांधी ने इसी को लेकर अभी से स्वास्थ्य सुविधाएँ जुटाने में लगने की नसीहत दी है.
केन्द्र सरकार को दी नसीहत के साथ ही राहुल गांधी ने तंज कहा है कि देश के भविष्य के लिए मोदी सरकार को नींद से जगाना जरूरी है।इससे पहले उन्होंने पीएम केयर फंड के वेंटिलेटर्स के बहाने भी पीएम पर निशाना साधा। वैक्सीन विदेश भेजने को लेकर पहले ही प्रधानमंत्री पर हल्लाबोल रही है।