देहरादून: उत्तराखंड में रविवार को कोरोना के नए मामले 102 दिन बाद सबसे कम 82 आए, बावजूद इसके सरकार टोटल अनलॉक करने के मूड में नहीं है। लेकिन कोविड कर्फ़्यू के साप्ताहिक एक्सटेंशन के साथ बड़ी रियायतें मिलने जा रही हैं।
सरकार मंगलवार से बंद पड़े जिम और कोचिंग सेंटरों को कुछ शर्तों के साथ खोलने की इजाज़त देने जा रही है। टूरिज्म डेस्टिनेशन्स शनिवार और इतवार को खोलने का फैसला हो सकता है। नैनीताल विधायक संजीव आर्य ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सरोवरों नगरी में वीकैंड बंदी से हो रहे नुकसान की मुद्दा उठाया है। मसूरी और नैनीताल जैसे तमाम टूरिज्म डेस्टिनेशन्स को मंगलवार और बुधवार को बंद रखकर वीकैंड यानी शनिवार, इतवार को खोलने की बड़ी रियायत मिल सकती है। राज्य के बाकी हिस्सों में पांच दिन बाज़ार खोलने की पूर्व की व्यवस्था बनी रहेगी।
सरकार बंद पड़े कोचिंग सेंटरों को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दे सकती है। जबकि अब बाज़ारों को सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक खोला जाएगा।