दिल्ली: देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर लगातार कम होता दिख रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आँकड़ों के अनुसार 70 दिन बाद देश में कोरोना के सबसे कम नए दर्ज किए गए हैं। लेकिन दैनिक मौतों का आंकड़ा अभी भी चिन्ता का सबब बना हुआ है। शनिवार को 3303 मरीजों की कोरोना के चलते मौत हो गई।पिछले 24 घंटे में 80,834 नए कोरोना पॉजीटिव मिले जबकि 1,32,062 मरीजों ने महामारी को मात दे दी हैं। इसी के साथ एक्टिव मामले घटकर 10.26 लाख रह गए हैं।
जबकि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद यानी ICMR के अनुसार ने पिछले 24 घंटे में देश में 19,00,312 लोगों का कोविड टेस्ट किया गया है। वहीं अब तक कुल 37,81,32,474 लोगों का कोविड टेस्ट के लिए सैंपल लिए जा चुके हैं।
ICMR के अनुसार पिछले 24 घंटे में एंटी कोरोना वैक्सीन के 34,84,239 टीके लगाए गए, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 25,31,95,048 हो गया है।
Covid Data India:
24 घंटे में नए केस: 80,834
24 घंटे में डिस्चार्ज: 1,32,062
24 घंटे में हुई मौतें: 3303
अब तक कुल संक्रमित: 2,94,39,989
अब तक कुल ठीक: 2,80,43,446
अब तक कुल मौतें : 3,70,384
एक्टिव केस: 10,26,159