Covid19 Update India: दैनिक मौतों के टूटे सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में कुल 6148 मौतें, नए कोरोना पॉजीटिव एक लाख से कम, डेढ़ लाख से ज्यादा हुए ठीक

TheNewsAdda

दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटे मे कोरोना के नए केस एक लाख से नीचे रहे लेकिन मंगलवार के मुकाबले बुधवार को नए केस थोड़ा बढ़े हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आँकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 94,052 कोरोना पॉजीटिव मिले हैं। 1,51,367 मरीज महामारी को मात देकर स्वस्थ हो गए हैं। सबसे चिन्ताजनक आंकड़ा ये है कि पिछले 24 घंटे में मौत के सारे आंकड़े ध्वस्त हो गए और रिकॉर्ड 6148 मरीजों की मौत दर्ज हुई है। दरअसल, बिहार में बैकलॉग डेथ के आंकडों के तहत 3951 मौतों को बुधवार को रिकॉर्ड में लिया गया जिसके चलते देश में मौतों का दैनिक आंकड़ा 6148 पर पहुंच गया है।

देश में कोरोना के नए मामले लगातार घट रहे लेकिन अभी भी 15 राज्यों में संक्रमण दर 5 फीसदी से ज्यादा होना चिन्ता का सबब है। बकौल डब्ल्यू एच ओ संक्रमण दर अगर पांच फीसदी से ऊपर है तो उसे कोरोना हालात के क़ाबू में होने का संकेत नहीं माना जा सकता है।

  • 24 घंटे में नए केस: 94,052
    24 घंटे में ठीक हुए: 1,51,367
    24 घंटे में मौतें: 6148 ( )
    कुल केस अब तक: 2,91,83,121
    ठीक हुए अब तक: 2,76,55,493
    मौत का आंकड़ा: 3,59,676
    एक्टिव केस: 11,67,952
  • ICMR Data अब तक टीकाकरण: 23,90,58,360

TheNewsAdda
error: Content is protected !!