दिल्ली: देश में अब संकेत साफ मिल रहे हैं कि लॉकडाउन और कोविड कर्फ़्यू जैसे क़दमों के चलते कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी सोमवार के आँकड़ों के अनुसार देश में एक लाख 95 हजार 685 नए कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले हैं। इससे कम केस 42 दिन पहले 13 अप्रैल को एक लाख 85हजार 306 आए थे। बड़ी राहत रिकवरी के आंकड़े भी दे रहे हैं। सोमवार को 3 लाख 26 हजार 671 कोविड मरीज महामारी को मात देकर घर लौट गए। यानी एक्टिव केस एक लाख 34 हजार से ज्यादा घट गए जिसका मतलब है कि अस्पतालों पर दबाव और कम हो गया है।
पिछले 24 घंटे में कोविड से मरने वालों का आंकड़ा कम जरूर आया है लेकिन मौतें के ये आंकड़े भी बेहद चिन्ताजनक हैं। सोमवार को कोरोना के चलते 3,496 मरीजों ने दम तोड़ा।