SDRF द्वारा चीला पावर हाउस से किया गया अंकिता भंडारी का शव बरामद
Justice for Ankita Bhandar, CM orders SIT enquiry: 18 सितम्बर से लापता अंकिता भंडारी का शव आज चीला बैराज से एसडीआरएफ ने बरामद कर लिया है। बीजेपी नेता का गुनहगार बेटा अन्य आरोपियों के साथ पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है। सीएम धामी ने हरिद्वार भाजपा नेता के बेटे के रिजॉर्ट पर आधी रात बुलडोजर चला कर अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिया है। सीएम धामी ने दोषियों को हर हाल में कड़ी सजा मिले और पहाड़ की बेटी को न्याय मिल सके इसलिए पुलिस उपमहानिरीक्षक पी. रेणुका देवी के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर जांच के आदेश दे दिए हैं।
होनहार बेटी अंकिता की जिस तरह से बर्बर हत्या की गई है इससे पूरे उत्तराखंड में उबाल है। लोग गहरे सदमे और गुस्से में हैं कि आखिर कैसे एक मेहनती बच्ची के सपनों को पंख लगने से पहले ही मौत के घाट उतार दिया गया। अंकिता भंडारी पढ़ाई लिखाई में बचपन से बड़ी लगनशील और मेहनती थी। इंटर में अंकिता ने 88 प्रतिशत अंक हासिल किए थे और देहरादून से एक वर्षीय होटल मैनेजमेंट कोर्स कर उसकी नौकरी लगी थी।
कम उम्र में नौकरी शुरू कर जहां अंकिता अपने सपनों को साकार करने निकली थी वहीं वह अपने परिवार और पिता का सहारा बनकर घर के हालात बदलना चाहती थी। अंकिता अपनी जिम्मेदारी बखूबी जानती थी कि कोरोना काल में पिता बीरेंद्र सिंह भंडारी की नौकरी नहीं रही थी और वे घर पर रहकर ही खेती और पशुपालन कर अपना गुजर बसर कर रहे थे। जबकि अंकिता की मां आंगनबाड़ी में सेवारत हैं। जाहिर है अंकिता महज 19 साल की छोटी उम्र में ही जिम्मेदार होकर परिवार की परिस्थितियां बदलना चाह रही थी।
लेकिन हैवान कहां मासूम बच्ची के सपनों को समझ सकते थे! जिस वनतारा रिजॉर्ट में नौकरी लगने के बाद अंकिता बेहद खुश थी और ज्वाइनिंग पर अपने पिता के साथ गई थी। उसी रिजॉर्ट मालिक के अपराध के बाद अंकिता के अभागे पिता को आज अपनी बेटी की लाश की शिनाख्त करनी पड़ी है।
एसडीआरएफ ने बताया है कि 18 सितंबर से जनपद पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर ब्लॉक क्षेत्रांतर्गत गंगा भोगपुर स्थित वन्तरा रिसोर्ट में कार्य करने वाली अंकिता भंडारी, उम्र- 19 वर्ष निवासी- डोभ श्रीकोट, यमकेश्वर ब्लॉक, पौड़ी अचानक लापता हो गयी थी।
परिजनों द्वारा 21 सितंबर को राजस्व पुलिस में युवती की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। तत्पश्चात जिलाधिकारी पौड़ी के निर्देशानुसार 22 सितंबर को मामले को रेगुलर पुलिस को हस्तानांतरित किया गया। युवती लापता होने की घटना का संज्ञान लेते हुए अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड द्वारा पुलिस अधीक्षक, पौड़ी को घटना की त्वरित जांच-पड़ताल के लिए निर्देशित किया गया था।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक, पौड़ी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अंकिता के हत्यारोपियों को पकड़ लिया गया। अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा अंकिता की हत्या कर शव को चीला शक्ति नहर में फेंक दिया गया है।
पुलिस द्वारा घटना के खुलासे के उपरांत DGP उत्तराखण्ड महोदय के दिशानिर्देशन में मणिकांत मिश्रा, सेनानायक SDRF द्वारा ढालवाला में व्यवस्थापित SDRF टीम को शक्ति नहर, चीला पावर हाउस में युवती की सर्चिंग हेतु निर्देशित किया गया।
SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा कल से लगातार मौके पर गहन सर्चिंग की जा रही थी साथ ही SDRF डीप डाइवर्स द्वारा भी शक्ति नहर के तल में भी सर्चिंग की जा रही थी।
वहीं आज प्रातः SDRF रेस्क्यू टीम व डीप डाइवर्स द्वारा पुनः सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। राफ्ट के द्वारा की जा रही सर्चिंग के दौरान SDRF टीम द्वारा चीला पावर हाउस से एक युवती का शव बरामद कर जिला पुलिस को सुपुर्द किया गया है। शिनाख्त हेतु अंकिता भंडारी के परिजनों को सूचित कराया गया । परिजनों द्वारा शव की शिनाख्त कर ली गयी है।