रुद्रप्रयाग: देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ तीर्थ-पुरोहितों का गुस्सा बीजेपी नेता पंकज भट्ट को भारी पड़ गया। तीर्थ-पुरोहितों के बीच मंत्री सतपाल महाराज के मैसेंजर बनकर गए पंकज भट्ट के साथ तीर्थ-पुरोहितों ने धक्का-मुक्की की और हालात ऐसे बने कि बीजेपी नेता को गुस्साई तीर्थ-पुरोहितों की भीड़ से जान बचाने को एक मकान की छत पर चढ़ना पड़ा। देवस्थानम बोर्ड को खत्म करने की मांग कर रहे तीर्थ-पुरोहित कल तक तो पर्यटन और धर्मस्व मंत्री महाराज का पुतला फूँक रहे थे लेकिन अब उनके खिलाफ नाराजगी इतनी बढ़ चुकी है कि उनके करीबी और बीजेपी नेता पंकज भट्ट को तिमंज़िला बिल्डिंग में चढ़कर जान बचानी पड़ी।
मामला ये है कि सतपाल महाराज के करीबी और बीजेपी नेता पंकज भट्ट देवस्थानम बोर्ड का विरोध कर तीर्थ-पुरोहितों को समर्थन देने के बहाने ऊखीमठ पहुँचे थे। पंकज भट्ट ऊखीमठ बाज़ार से तहसील तक निकाली जा रही तीर्थ पुरोहितों की देवस्थानम बोर्ड विरोधी रैली को समर्थन करने पहुँचे थे। लेकिन तीर्थ-पुरोहितों को सत्ताधारी दल के नेता और मंत्री महाराज का समर्थन दिखावा लगा और हंगामा-हाथापाई की नौबत आ गई। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में हालात का अंदाज़ा लगा सकते हैं।
दरअसल चारों धामों से जुड़े तीर्थ-पुरोहित देवस्थानम बोर्ड का विरोध कर रहे हैं और इसे हिन्दू सनातन परम्परा पर चोट करार दे रहे। हालाँकि पूर्व सीएम तीरथ रावत पुनर्विचार का वादा कर चुप्पी साधे रह गए थे और अब नए सीएम पुष्कर सिंह धामी के लिए भी देवस्थानम बोर्ड का बढ़ता विरोध बड़ी चुनौती बनता जा रहा है।