न्यूज़ 360

धामी कैबिनेट: साल की आखिरी कैबिनेट बैठक में वृद्धावस्था व विधवा पेंशन बढ़ोत्तरी पर मुहर, नरेन्द्रनगर में खुलेगा लॉ कॉलेज, अस्पतालों में सालाना बढ़ने वाला 10% सरचार्ज स्थगित, योग प्रशिक्षक होंगे आउटसोर्स

Share now

देहरादून: शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में 26 प्रस्तावों पर मुहर लगी।

  • अस्पतालों में हर साल बढ़ने वाले 10 फीसदी सरचार्ज को किया गया स्थगित।
  • वृद्धावस्था और विधवा पेंशन को 1200 रु से बढ़ाकर 1400 रु किया गया।
  • मनरेगा कर्मचारियों की हड़ताल को उनके छुट्टियों में जोड़ा जाएगा।
  • सरकार ने करीब 214 पदों पर राज्य के सभी महाविद्यालयों और हर विकासखंड के एक इंटर कॉलेज में योग प्रशिक्षकों को आउटसोर्स के माध्यम से रखने का लिया निर्णय।
  • अतिथि शिक्षकों के महिला कर्मचारियों को भी मातृ अवकाश देने पर सहमति
  • नगर निकायों के क्षेत्र में किया गया विस्तार पर 10 साल तक घर से टैक्स नहीं लिया जाएगा लिहाजा कमर्शियल भवनों के लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत किया गया।
  • नरेंद्रनगर में लॉ कॉलेज खोलने का लिया गया निर्णय।
  • वीर चंद सिंह गढ़वाली योजना में किया गया आंशिक संशोधन
  • हर जिले में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में डीटीडीसी (जिला पर्यटन विकास समिति) का गठन।
  • दीनदयाल उपाध्याय होम स्टे योजना में किया गया संशोधन।
  • केदारनाथ में बनने वाले भवनों के निर्माण में नियम से दी गयी छूट।
  • उत्तराखंड न्यायिक सेवा नियमावली में किया गया संसोधन।
  • उत्तराखंड खाद्य सुरक्षा सेवा संवर्ग, के संशोधित नियमावली को मिली मंजूरी।
  • जीतपुर नेगी, कॉलोनी को नगर निगम हल्द्वानी में शामिल करने का निर्णय।
  • जीएमवीएन के कर्मचारियों को संविदा के आधार पर किया जाएगा सम्मिलित।
  • नर्सेस सेवा संवर्ग
  • मसूरी के सेवाय होटल में हेलीपैड बनाने की अनुमति।
  • ग्राम सुल्तान -आदमपुर को नगर पंचायत बनाने का लिया निर्णय।
  • धनौल्टी विधानसभा में मैं बने आवास एवं व्यवसायिक भवनों को मान्यता दिए जाने पर सहमति।
  • बाजपुर चीनी मील के मृतको के आश्रितो की नियुक्ति के संबंध में मांगी गई विस्तृत रिपोर्ट।
  • धनौल्टी में 1980 से पहले जिला अधिकारी की ओर से दिए गए पट्टे के मालिकाना हक के संबंध में मांगी गई विस्तृत रिपोर्ट।
  • एलटी में 25 फ़ीसदी सीट बढ़ाने के निर्णय पर सीएस रिपोर्ट सौपेंगे।
Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!