दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार हो रही बारिश के चलते सड़कों पर जगह-जगब जलभराव हो गया है। कई जगहों पर सड़कों के बीच ऐसे गड्डे बन गए हैं कि चलती कार समा जाए। आज शाम ऐसा ही मामला दिल्ली के द्वारका इलाक़े में देखने को मिला जब एक कार ड्राइवर सहित बीच सड़क में ही समा गई है। राहत की बात ये रही कि गाड़ी के जब गड्डे से निकाला गया तो ड्राइवर सुरक्षित पाए गए।
दरअसल दिल्ली पुलिस के जवान अश्वनी कुमार सोमवार शाम को अपनी आई10 कार में सवार होकर अपने किसी दोस्त से मिलने के लिए घर से निकले थे। जवान अश्वनी जब द्वारका में अतुल्य मार्ग पहुँचे तो अचानक सड़क धँसने से कार बीच सड़क समा गई। इस दौरान अश्वनी कार के भीतर ही फंस गए थे लेकिन राहत की बात ये रही कि पटेल नगर में तैनात जवान हादसे के दौरान सुरक्षित निकाल लिए गए।
बीच सड़क पर अचानक कार समाने की घटना से पूरे इलाक़े में हड़कंप मच गया और इकट्ठा हुए लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचित किया जिसके बाद क्रेन की मदद से सड़क के अंदर समाई कार बाहर निकाली जा सकी।
Less than a minute