BIG BREAKING NEWS पंजाब के 3 मोस्ट वांटेड अपराधी और इनको शरण देने वाला लोकल फार्म हाउस का मालिक गिरफ्तार

TheNewsAdda

बिग ब्रेकिंग-
पंजाब के दो कुख्यात अपराधियों ने ले रखी थी उत्तराखंड में शरण

काशीपुर के कुंडेश्वरी में छुपे थे दो शातिर अपराधी

पंजाब और उत्तराखंड पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

उत्तराखंड और पंजाब पुलिस की संयुक्त कार्यवाई में पकड़े गए कुख्यात अपराधी

पंजाब के 2 मोस्ट वांटेड अपराधियों के साथ दो अन्य लोगों को किया गया गिरफ्तार

काशीपुर के कुंडेश्वरी चौकी क्षेत्र ग्राम गुलजारपुर का है मामला

काशीपुर: पंजाब के खूंखार गैंगेस्टर ओटोमेटिक weapons के साथ गिरफ्तार

सर्च आपरेशन जारी

भारी मात्रा में कारतूस बरामद

दोनों तरह से दो दर्जन के करीब राउंड फायरिंग की सूचना

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-

1- संदीप सिंह उर्फ भल्ला शिखू पुत्र अंग्रेज सिंह निवासी भटिंडा पंजाब जिस पर 07 अभियोग पंजीकृत है

2- फतेह सिंह उर्फ युवराज पुत्र बलजिन्दर सिंह निवासी संगरुर पंजाब जिस पर 28 अभियोग पंजीकृत है

दोनो अभियुक्तों द्वारा कुलवीर सिंह उर्फ बीरा उर्फ साधू सिंह निवासी नरुआना भटिंडा में गोली चलाई गई थी और दोनों फरार हो गये थे । (मु0अ0सं0-128/21 धारा 307/427/336/341/506/120बी/34 भादवि एंव 25/54/59 आर्म्स एक्ट भटिंडा

3-अमनदीप – जिसके विरुद्ध 09 अभियोग पंजीकृत है

4-जगवन्त जिसका लोकल एक फार्म हाउस है इसी ने अपराधियों को शरण दी हुई थी

काशीपुर: पंजाब के तीन कुख्यात बदमाशों की तलाश में आज पंजाब पुलिस ऊधम सिंह नगर पहुंची। इस दौरान पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पंजाब पुलिस ने एसटीएफ उत्तराखंड और लोकल पुलिस के सहयोग से काशीपुर के कुंडेश्वरी स्थित एक फार्महाउस से तीन कुख्यात बदमाशों व एक अन्य को गिरफ्तार किया है।

पंजाब पुलिस, एसटीएफ उत्तराखंड और लोकल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कई राउंड फायरिंग और मुठभेड़ के बाद बदमाशों पर किसी तरह काबू पाकर उन्हें गिरफ्तार किया गया। बता दें कि पंजाब से फरार चल रहे बदमाशों की धरपकड़ को लेकर पंजाब पुलिस लगातार इन तीन बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी जिनकी लोकेशन ट्रेस करने के बाद पंजाब पुलिस को पता चला कि यह बदमाश उत्तराखंड में घूम रहे हैं जिसके बाद पंजाब पुलिस ने ऊधम सिंह नगर जनपद पुलिस से संपर्क किया और एसटीएफ से संपर्क किया जिसके बाद उत्तराखंड एसटीएफ, ऊधम सिंह नगर जनपद पुलिस और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान के अंतर्गत इन बदमाशों की लोकेशन खँगाली गई। बदमाशों की लोकेशन ऊधमसिंह नगर जनपद के काशीपुर के कुंडेश्वरी क्षेत्र में मिली जिसके बाद पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर रवाना हुई और अपराधियों के साथ मुठभेड़ के बाद उनको काबू कर गिरफ्तार किया गया।


TheNewsAdda

TNA

जरूर देखें

13 Jun 2023 4.57 pm

TheNewsAddaUttarakhand News: 26 मई को…

23 Sep 2021 5.28 pm

TheNewsAdda कार्मिक-शिक्ष्क…

11 Apr 2023 12.58 pm

TheNewsAddaDehradun News: मुख्यमंत्री…

error: Content is protected !!