न्यूज़ 360हेल्थ

हर्रावाला पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस, सीएम तीरथ ने कहा राज्य में पर्याप्त ऑक्सीजन

Share now
  • हर्रावाला रेलवे स्टेशन पहुंचे सीएम तीरथ सिंह रावत
  • सीएम तीरथ सिंह रावत ने किया ऑक्सीजन एक्सप्रेस का स्वागत
  • भारत सरकार द्वारा भेजी गई ऑक्सीजन एक्सप्रेस का किया स्वागत
  • सीएम तीरथ सिंह रावत ने ऑक्सीजन कंटेनर्स को किया फ्लैग ऑफ
  • उत्तराखंड के लिए भारत सरकार से पहुंची है 80 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन
  • प्रदेश के दोनों मंडलों गढ़वाल और कुमाऊँ में होगी आपूर्ति
  • 80 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन से राज्य के अस्पतालों को आवश्यकता अनुसार मिलेगी ऑक्सीजन-सीएम
  • राज्य में ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता है और आगे भी निर्बाध आपूर्ति के लिए विशेष ध्यान दिया जाएगा-सीएम

देहरादून: सीएम तीरथ सिंह रावत ने हर्रावाला स्थित रेलवे स्टेशन पर केंद्र सरकार द्वारा ऑक्सीजन एक्सप्रेस के ज़रिए भेजी गई 80 मीट्रिक टन ऑक्सीजन को प्रदेश के विभिन्न स्थानों के लिए रवाना किया. सीएम तीरथ सिंह रावत ने पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उत्तराखंड की विषम परिस्थितियों को देखते हुए राज्य को केंद्र सरकार की तरफ से भरपूर ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है. सीएम ने कहा कि यह ऑक्सीजन गढ़वाल मंडल और कुमाऊं मंडल में भेजी जाएगी. सीएम ने कहा कि प्रदेश में पहले भी ऑक्सीजन की कमी नहीं थी लेकिन जैसे-जैसे ऑक्सीजन बेड अस्पतालों में बढ़ रहे हैं वैसे ही खपत भी बढ़ती जा रही है. ऐसे में इसका लाभ प्रदेश की जनता को मिलेगा. सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि यह ऑक्सीजन सप्लाई लगातार आगे भी जारी रहेगी।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!