न्यूज़ 360

फॉरेस्ट गार्ड की नई विज्ञप्ति के रोस्टर पर बवाल, बेरोजगारों ने बैठक कर सरकार को दी चेतावनी

Share now

देहरादून: फॉरेस्ट गार्ड की नई भर्ती के रोस्टर पर बेरोजगारों ने सवाल खड़े किए हैं। देहरादून के नेहरू कॉलोनी बड़ी संख्या में बेरोजगारों की बैठक हुई। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने फॉरेस्ट गार्ड के 894 पदों पर 19 अगस्त को विज्ञप्ति जारी की थी जिसके ऑनलाइन आवेदन भरने 24 अगस्त से शुरू हो चुके हैं। लेकिन इस भर्ती के रोस्टर पर बेरोजगारों ने सवाल खड़े कर दिए हैं। बेरोजगारों की मानें तो आयोग ने एक बार फिर पटवारी और लेखपाल की भर्ती की तरह ही फॉरेस्ट गार्ड के विज्ञापन में भी मिस प्रिंट कर दिया और पूरा रोस्टर गलत छाप दिया है।

देवभूमि बेरोजगार मंच के अध्यक्ष राम कंडवाल ने कहा कि आयोग ने 894 पदों पर फॉरेस्ट गार्ड की विज्ञप्ति इसी महीने जारी की है जिसमें जनरल कैटेगिरी में 473 पद हैं। लेकिन रोस्टर में युवाओं के लिए महज 59 सीटें ही दी गई हैं। इसके साथ ही ईडब्ल्यूएस के अभ्यर्थियों के लिए एक भी सीट नहीं दी गई है। ये कहीं न कहीं शासन के रोस्टर के खिलाफ है।

राम कंडवाल ने कहा कि आयोग तुरंत विज्ञप्ति को फिर से देखें और अगर मिस प्रिंट हुआ है तो उसको ठीक करें और अगर विभाग से हुआ है तो विभाग को रोस्टर नियमावली समझाएं और फिर विज्ञप्ति जारी करें। खुद आयोग के सचिव संतोष बडोनी को आगे आकर बेरोजगारों को रोस्टर में हुई गलती बतानी चाहिए।

बेरोजगारों ने एक सुर में कहा कि अगर रोस्टर को ठीक नहीं किया गया तो वन विभाग के मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी खुद विभाग की होगी। बैठक में एसके सैनी, सुमन डंगवाल, विक्की राजपूत और सौरव सैनी मौजूद रहे।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!