
Pure Politics: कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने बड़ा फ़ैसला लेते हुए उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2027 के लिए गणेश गोदियाल को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है। साथ ही पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह को कैंपेन कमेटी का अध्यक्ष और डॉ हरक सिंह रावत को इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी का चेयरमैन नियुक्त कर दिया है। निवर्तमान अध्यक्ष करन माहरा को कांग्रेस कार्य समिति में विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है।

इसी के साथ कांग्रेस ने उत्तराखंड के 27 सांगठनिक जिलों के लिए नए जिलाध्यक्षों की भी नियुक्ति कर दी है। यह अभूतपूर्व है कि कांग्रेस ने उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से सवा साल पहले ही प्रदेश अध्यक्ष, कैंपेन कमेटी चीफ से लेकर चुनाव प्रबंधन समिति हेड का एलान कर दिया है।






