न्यूज़ 360

Uttarakhand Chardham Yatra 2022: रिकॉर्ड सवा 18 लाख श्रद्धालु कर चुके चारधाम यात्रा, चारों धामों में धूमधाम से मना गंगा दशहरा

Share now
  • आज तक बदरीनाथ धाम में 6 लाख 18 हजार तीर्थ यात्रियों ने किए दर्शन
  • केदारनाथ धाम में 5 लाख 98 हजार श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
  • गंगोत्री धाम पहुँचे साढ़े 3 लाख श्रद्धालु
  • यमुनोत्री धाम पहुंचे ढाई लाख से अधिक तीर्थयात्री
  • हेमकुंट साहिब आज तक पहुंचे 61 हजार श्रद्धालु
  • चारधाम यात्रा चल रही‌ सुचारू, मौसम सामान्य, बदरी-केदार में बारिश
  • चारों धामों में मां गंगा का अवतरण पर्व गंगा दशहरा मनाया गया

Chardham Yatra 2022 Ganga Dussehra Celebration: इस बार चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। आज तक सवा 18 लाख तीर्थयात्री उत्तराखंड चारों धामों में दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं। चारों धामों में यात्रा सुचारू रूप से चल रही है और आजकल मौसम सामान्य है। बदरीनाथ एवं केदारनाथ में हल्की बारिश है। गुरुवार को गंगोत्री सहित चारों धामों में मां गंगा का अवतरण पर्व गंगा दशहरा पर श्रद्धालुओं ने स्नान किया तथा पूजा अर्चना की।


प्राप्त आंकड़ों के अनुसार श्री बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 8 मई से आज तक 6,18,312 तीर्थयात्री दर्शन करने पहुंच चुके हैं। श्री केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 6 मई से आज तक 5,98,590 तीर्थयात्री बाबा के दरबार पहुंच चुके हैं। ध्यान रहे इसमें हेली सेवा से पहुंचे 61,273 तीर्थयात्री भी शामिल हैं।


श्री गंगोत्री धाम कपाट खुलने की तिथि 3 मई से आज तक 3,33,909 तथा श्री यमुनोत्री धाम कपाट खुलने की तिथि 3 मई से आज तक 2,50,398 तीर्थयात्री धाम पहुंच चुके हैं।अभी तक बदरीनाथ-केदारनाथ पहुंचने वाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या 12,16,902 हो गई है जो अपने आप में इतने कम समय में एक रिकॉर्ड है।


जबकि गंगोत्री-यमुनोत्री पहुंचे तीर्थ यात्रियों की कुल संख्या 5,84,307 हो गई है।‌ गुरुवार तक उत्तराखंड चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थयात्रियों की संख्या 18,01,209 हो गई है। गुरुवार शाम चार बजे तक बदरीनाथ 9362, केदारनाथ 12578, यमुनोत्री 6238 तथा गंगोत्री 9049 तीर्थ यात्री पहुंचे।वहीं, कपाट खुलने की तिथि 22 मई से अभी तक गुरूद्वारा हेमकुंट साहिब एवं लोकपाल तीर्थ पहुंचे तीर्थ यात्रियों की संख्या 63,124 रही है।

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि चारधाम तीर्थयात्रियों के आंकड़े श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति/ पुलिस- प्रशासन/ आपदा प्रबंधन / चारधाम यात्रा प्रशासन / गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब प्रबंधन ट्रस्ट के सहयोग से आम लोगों और मीडिया तक चारधाम यात्रा संबंधित आंकड़ों की जानकारी पहुंचाने के मद्देनजर जारी किये गये हैं।

इस संबंध में मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी के अनुसार पर्यटन व धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज के निर्देश पर गोपेश्वर/ रूद्रप्रयाग चारधाम यात्रा समीक्षा बैठक 21-22 मई के क्रम में चारधाम यात्रियों के आंकड़े विभिन्न सरकारी एजेंसियों के समन्वय से श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रकोष्ठ द्वारा लोक सूचनार्थ जारी किये जा रहे है।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!