न्यूज़ 360

Gautam Adani becomes 3rd Richest: NDTV में हिस्सेदारी खरीदने का दांव खेल चुके गौतम अडानी बने दुनिया के तीसरे सबसे बड़े रईस, अब बस इन दो अमीरों से पीछे

Share now

GAUTAM ADANI BECOMES THIRD RICHEST IN THE WORLD: देश और दुनिया पर भले इस साल भी कोरोना की मार का असर दिख रहा हो लेकिन एक शख्स है जिसके लिए साल 2022 लगातार लकी साबित हो रहा है। जी हां यहां बात हो रही है अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी की, जो आज दुनिया के तीसरे सबसे अमीर आदमी बन गए हैं। इसी के साथ अडानी दुनिया के टॉप 3 क्लब में शुमार होने वाले पहले भारतीय और एशियाई व्यक्ति बन गए हैं।

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स ( Bloomberg Billionairs Index) के अनुसार भारतीय अरबपति गौतम अडाणी फ्रांस के brand Louis Vuitton के मालिक बर्नार्ड अरनॉल्ट को पछाड़कर दुनिया के तीसरे सबसे अमीर आदमी बन गए हैं।

Bloomberg Billionairs Index के अनुसार गौतम अडानी 137.4 अरब डॉलर (1.10 लाख करोड़ रुपए) की संपत्ति के साथ अब रैंकिंग में महज एलन मस्क और जेफ बेजोस से पीछे रह गए हैं। Elon Musk की संपत्ति अभी 251 बिलियन डॉलर है जबकि बेजोस की नेटवर्थ फिलहाल 153 बिलियन डॉलर है। यानी गौतम अडानी 137 बिलियन डॉलर के साथ जेफ बेजोस से ज्यादा पीछे नहीं हैं।


इसी इंडेक्स के अनुसार अडानी टॉप टेन बिजनेसमैन में अकेले ऐसे कारोबारी हैं जिनकी दौलत पिछले 24 घंटे में 1.2बिलियन डॉलर बढ़ी हो। 2022 में अडानी की दौलत कुछ इस रफ्तार में बढ़ी है कि जनवरी से अब तक उसमें 60.9 बिलियन डॉलर का इजाफा हो गया है। आजकल अडानी एनडीटीवी की एक प्रमोटर कंपनी RRPR होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के 99.99 फीसदी शेयर खरीदने के दांव के चलते सुर्खियों में हैं।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!