चमोली: जिले के सीमांत क्षेत्रों में 108 एम्बुलेंस की बड़ी सौगात मिली है. भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाले अंतिम गांव में जल्द ही 108 सेवा घंटी बजते ही पहुंच जाएगी. तपोवन से मंगलवार को स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने 108 एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर सीमावर्ती क्षेत्रों के लिए रवाना किया. लोगों की वर्षों की मांग थी कि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए क्षेत्र में 108 की सुविधा मुहैया कराई जाए. इसको लेकर शासन-प्रशासन ने कई बार पत्राचार भी लोगों द्वारा किए गए लेकिन कामयाबी नहीं मिल पायी.
गौरतलब है कि हाल में सीएम तीरथ रावत ने राज्य के 13 जिलोें के लिए 132 एंबुलैंस रवाना की थी जिसमें नौ एंबुलेंस चमोली जिले को मिली हैं.
मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग और तीरथ सरकार की पहल पर नीती घाटी को 108 की बड़ी सुविधा मिली है. 108 सेवा मिलने के बाद नीती घाटी क्षेत्र में मेडिकल इमरजेंसी में लोगों के लिए बिना देरी के बड़े अस्पताल तक पहुंचने की उम्मीद जगी है. खास तौर पर कोविड से पैदा संकटकाल में 108 मददगार साबित होगी.
रिपोर्ट: नितिन सेमवाल, स्थानीय पत्रकार, चमोली