
Gujarat Assembly Elections, BJP released first list of 160 candidates, ticket to Hardik Patel and Cri
cketer Sir Ravindra Jadeja’s wife: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने लंबे इंतजार के बाद 160 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने घाटलोहिया सीट सीएम भूपेंद्र पटेल को उम्मीदवार बनाया है। जबकि पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की जगह डॉ. दर्शिता शाह को राजकोट पश्चिम से टिकट दिया गया है। खास बात यह है कि क्रिकेट रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेगा को जामनगर नॉर्थ से टिकट दिया गया है। रिवाबा सहित कुल 14 महिलाओं को बीजेपी ने पहली लिस्ट में टिकट दिया है।
कभी कांग्रेस में रहते राहुल गांधी के बेहद करीबी रहे हार्दिक पटेल को भी पार्टी ने टिकट दिया हैं। हार्दिक पटेल ने कुछ समय पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की थी और अब पार्टी ने पटेल को विरमगाम से टिकट दिया है। जबकि

मोरबी में भाजपा ने मौजूदा विधायक बृजेश का टिकट काट दिया है। उनकी जगह पूर्व विधायक कांतिलाल अमृतिया को टिकट दिया है। मोरबी पुल हादसे के वक्त कांतिलाल लोगों की जान बचाने के लिए मच्छू नदी में कूदे थे। उन्होंने जल्द रेस्क्यू के लिए वीडियो भी पोस्ट किया था। रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा को जामनगर उत्तर से टिकट दिया गया है। पहली लिस्ट में पिछली बार पार्टी टिकट पर जीते 99 विधायकों में से 69 को टिकट दिया गया है। यानी 30 सिटिंग विधायकों के टिकट काट दिए गए हैं।
पहली लिस्ट के बड़े चेहरे ये हैं
- घाटलोडिया सीएम भूपेंद्र पटेल
- गांधीधाम मालतीबेन माहेश्वरी
- राजकोट पश्चिम दर्शिता शाह
- जामनगर उत्तर रिवाबा जडेजा
- विरमगाम हार्दिक पटेल
ज्ञात हो कि बीजेपी में इस बार गुजरात चुनाव के लिए टिकट बंटवारे को लेकर काफी माथापच्ची करनी पड़ी है। टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (CEC) की बुधवार को दिल्ली में करीब 3 घंटे बैठक चली जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह सहित तमाम सदस्य शामिल हुए थे। मीटिंग में गुजरात की 182 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की गई और आज 160 नामों का ऐलान कर दिया गया है। कांग्रेस से आए हार्दिक पटेल पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं और अल्पेश ठाकुर को भी बीजेपी ने टिकट दे दिया है।
गुलारत चुनाव में बीजेपी के लिए लड़ाई काफी कड़ी हो गई है और सारा दारोमदार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मैजिक पर ही निर्भर है। चिंता की बात है कि चुनाव से कई दिग्गज पीछे हटते दिख रहे हैं। सूत्रों के हवाले से आ रही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुजरात के पूर्व CM, डिप्टी CM सहित पांच वरिष्ठ मंत्रियों ने विधानसभा चुनाव न लड़ने का ऐलान कर दिया है। इन नेताओं ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल को पत्र लिखकर चुनाव न लड़ने की घोषणा की।
पूर्व डिप्टी सीएम नितिन पटेल, पूर्व सीएम विजय रूपाणी, पूर्व गृहराज्यमंत्री प्रदीप सिंह जड़ेजा, पूर्व विधि एवं शिक्षा मंत्री भूपेन्द्र सिंह चूडास्मा एवं पूर्व मंत्री, बोटाद से सौरभ पटेल, प्रदेश अध्यक्ष रहे आरसी फलदू ने भी चुनाव न लड़ने के लिए लेटर लिखा है।