न्यूज़ 360

आप एक अदद रोजगार के लिए तरस गए राज्य में बंट गए 10 लाख रोजगार! पहले त्रिवेंद्र ने 7 लाख फिर तीरथ ने 2 लाख और अब मुख्यमंत्री धामी बांटेंगे एक लाख स्वरोज़गार, हरदा का हमला

Share now

देहरादून: कांग्रेस कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष हरीश रावत ने रोजगार के मोर्चे पर पिछले साढ़े चार सालों में बनाए गए तीनों मुख्यमंत्रियों को कटघरे में खड़ा किया है। पूर्व मुख्यमंत्री हरदा ने मुख्यमंत्री धामी के एक लाख स्वरोज़गार बांटने के बयान पर कटाक्ष करते कहा है कि आप सपने वो दिखाइये जिनको पूरा करने की क्षमता और अनुभव आपके पास हो। हरीश रावत ने आरोप लगाया कि भाजपा ने मुख्यमंत्री बदल बदलकर गलत बयानी की लंबी लकीर खींच दी है।

पहले सीएम सात लाख नौकरियाँ बांट रहे थे कहां बांट रहे थे उन विभागों का ब्योरा नहीं दे पाए। दूसरे सीएम तीरथ रावत आए तो दो लाख नौकरियाँ बांटने का दम भरने लगे लेकिन बिना विभाग बताए चले गए। अब तीसरे सीएम पुष्कर सिंह धामी आए हैं और एक लाख स्वरोज़गार बांटने का दावा कर रहे हैं लेकिन कहां, कैसे और किसको नौकरियाँ देंगे यह नहीं बता रहे।


हरदा का हल्लाबोल यहाँ पढ़िए हुबहू:-

भाजपा ने 3 मुख्यमंत्री नहीं दिये बल्कि गलत बयानी की एक लंबी लाइन खींच दी। पहले माननीय #मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मैंने 7 लाख लोगों को #रोजगार दे दिया है। जब उनसे सवाल किया वो 7 लाख कहां हैं! विभागवार, क्षेत्रवार बताइये तो वो हट गये। दूसरे आये उन्होंने कहा कि हमने 2 लाख लोगों को नौकरी दे दी है। जब उनसे पूछा ये 2 लाख कहां से नौकरियां दी हैं, आप हमको को उन विभागों के नाम बताइए तो वो भी कन्नी काट गये। अब तीसरे महाशय हैं वो कह रहे हैं कि मैं 1 लाख #स्वरोजगार सृजित करूंगा। खैर उन्होंने दावा जरा कम रखा है, लेकिन यह वो भी नहीं बता रहे हैं कि 1,00,000 स्वरोजगार किन-किन क्षेत्रों में पैदा होंगे! ताकि लोग नजर रख सकें कि ये स्वरोजगार पैदा हुये हैं और प्रशंसा कर सकें। अभी 2 माह बाद आचार संहिता लग जाएगी, दावा बड़ा। लोगों को सपने ऐसे दिखाइए जिन सपनों को पूरी करने की आपके पास क्षमता हो और आपका अनुभव, पुराना रिकॉर्ड यह कहता हो कि आप उन सपनों को पूरा कर सकते हैं। यह काम केवल-केवल हम कर सकते हैं, हमारी पार्टी कर सकती है।

हरीश रावत ,पूर्व मुख्यमंत्री

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!