लालकुआं/देहरादून: चुनाव प्रचार के आखिरी दिन उत्तराखंड पहुंचे अमित शाह ने हरीश रावत पर ‘धोबी का …(कुत्ता) घर का न घाट का’ कहावत के जरिए हमला बोला तो अब हरदा ने पलटवार किया है और कांग्रेस ने मांग की है कि प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह से उतराखंड और हरीश रावत से माफी माँगें।
जबकि हरीश रावत ने जवाबी हमला बोलते हुए कहा है कि कुत्ता भैरव का अंश होता है और अगर उनकी ( अमित शाह) की नजर में कुत्ते हैं तो वे कुत्ता ही सही लेकिन हैं तो उत्तराखंडी ही ना! रावत ने कहा कि वे उत्तराखंड के लिए बोलेंगे भी भौंकेंगे भी और अगर उतराखंड के हितों पर चोट पहुँचेगी तो काटेंगे भी।
चुनावी सीजन में नेताओं की जुबान फिसलना आम बात है लेकिन कई बार ऐसे बयान जो मर्यादा लांघ जाते हैं वे भारी भी पड़ जाते हैं। अमित शाह विपक्षी नेता पर हमलावर होते सामान्य राजनीतिक मर्यादा भूले तो हरीश रावत ने खुद को दी गाली को उत्तराखंडी स्वाभिमान से जोड़कर जवाबी हमला कर दिया है। रावत ने पूछा, ‘एक उत्तराखंडी को गाली देने का क्या मतलब है अमित शाह जी? आपके इन शब्दों ने उत्तराखंडियों के प्रति भाजपा की निकृष्ट सोच को प्रदर्शित कर दिया है। मैं भगवान भैरव का भक्त हूँ, उत्तराखंड और उत्तराखंडियत की रक्षा के लिए मुझे जो कुछ करना पड़ेगा, मैं करूंगा।’