नैनीताल: हल्द्वानी उपकारागार में क़ैदी की मौत के मामले में नैनीताल हाईकोर्ट का सख्त आदेश आया है। हाईकोर्ट ने ये मामला सीबीआई को सौंपने का आदेश देते हुए इस मामले में पुलिस द्वारा बरती गई लापरवाही के चलते एसएसपी नैनीताल को तत्काल हटाने को कहा है। साथ ही मौत मामले में चारों बंदी रक्षकों को जिले से बाहर ट्रांसफर करने के आदेश भी दिए हैं।
ज्ञात हो कि पांच मार्च को हल्द्वानी जेल में काशीपुर के क़ैदी प्रवेश कुमार की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी जिसके बाद क़ैदी प्रवेश की पत्नी ने हाईकोर्ट में याचिका दाख़िल की थी। हाईकोर्ट के जस्टिस रविन्द्र मैठाणी की सिंगल बेंच ने आज गुरुवार को इस पर फैसला सुनाया है।
Less than a minute